- रोड शो में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए जुटी भारी भीड़
PM Modi In Gandhinagar, Gujarat, (आज समाज), गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा और अंतिम दिन है। उन्होंने आज दौरे की शुरुआत राजधानी गांधीनगर में रोड शो निकालकर की। इसके बाद वह गांधीनगर में गुजरात शहरी विकास की 20वीं वर्षगांठ के समारोह में शिरकत करेंगे। साथ ही शहरी विकास वर्ष 2025 का प्रारंभ करेंगे।
महात्मा मंदिर में विशेष कार्यक्रम
प्रधानमंत्री अहमदाबाद और वेरावल के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस और वलसाड व दाहोद के बीच एक एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाएंगे। इस अलावा वह आमान परिवर्तित कटोसन-कलोल खंड का भी शुभारंभ करेंगे। इस मार्ग पर वह एक मालगाड़ी की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। इस दौरान वह अलग-अलग विभागों से जुड़ी 5,536 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह सभा को संबोधित करेंगे।
देश के लिए पीएम बहुत अच्छा काम कर रहे हैं : गरबा कलाकार
रोड शो में प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे। देशभक्ति के गीतों, थीम आधारित झांकियों और रास्ते में जीवंत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ माहौल उत्साहपूर्ण था। सुबह-सुबह ही तैयारियां शुरू हो गई थीं, जिसमें रोड शो स्थल के पास महिलाएं गरबा नृत्य का अभ्यास करती दिखाई दीं। गरबा कलाकार कशिश पंचाल ने अपना उत्साह साझा करते हुए कहा, हम सभी पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। वह भारत के लिए जो कुछ भी कर रहे हैं, वह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है। हम आज प्राचीन गरबा करने जा रहे हैं।
देश के लिए मोदी जी ने जो किया वह कोई नहीं कर सकता
एक स्थानीय सहभागी ने कहा, मोदी जी ने पिछले कुछ वर्षों में देश के लिए जो किया है, वह कोई और नहीं कर सकता। ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए हमने दुनिया को भारत की ताकत दिखाई है। हम सभी पीएम मोदी का स्वागत करने और उन्हें बधाई देने के लिए यहां आए हैं। सोमवार शाम को, पीएम मोदी ने गुजरात दौरे के पहले दिन कच्छ जिले के भुज से आने के बाद अहमदाबाद में एक रोड शो भी किया था।