Vinayaka Chaturthi: कर्ज से निजात पाने के लिए विनायक चतुर्थी पर करें ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का पाठ

0
54
Vinayaka Chaturthi: कर्ज से निजात पाने के लिए विनायक चतुर्थी पर करें ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का पाठ
Vinayaka Chaturthi: कर्ज से निजात पाने के लिए विनायक चतुर्थी पर करें ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का पाठ

कल मनाई जाएगी विनायक चतुर्थी
Vinayaka Chaturthi, (आज समाज), नई दिल्ली: अगर आप भी कर्ज के बोझ तले दबे हैं और इससे निजात पाना चाहते हैं, तो विनायक चतुर्थी का दिन आपके लिए शुभ है। मार्गशीर्ष मास की विनायक चतुर्थी 24 को मनाई जाएगी और इस दिन गणेश जी के निमित्त व्रत किया जाता है। इस दिन गणेश जी की पूजा के दौरान ऋणहर्ता गणेश और ऋण मोचन गणपति स्तोत्र का पाठ जरूर करें। धार्मिक मान्यता है कि इन गणेश स्तोत्र का पाठ करने से आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलती है और कर्ज भी दूर होता है।

ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र

ज्योतिष के अनुसार, यह एक ऐसा स्तोत्र है जिसकी नियमित एक माला (108 बार) के जाप से कर्ज से मुक्ति मिलती है और दरिद्रता दूर होती है। साथ ही, इस स्तोत्र का पाठ लगातार एक साल तक नियमित रूप से पढ़ने से व्यक्ति कुबेर के समान हो जाता है।

  • ॐ सिन्दूर-वर्णं द्वि-भुजं गणेशं लम्बोदरं पद्म-दले निविष्टम्।
    ब्रह्मादि-देवै: परि-सेव्यमानं सिद्धैयुर्तं तं प्रणामि देवम्॥
  • सृष्ट्यादौ ब्रह्मणा सम्यक् पूजित: फल-सिद्धए।
    सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे॥
  • त्रिपुरस्य वधात् पूर्वं शम्भुना सम्यगर्चित:।
    सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे॥
  • हिरण्य-कश्यप्वादीनां वधार्थे विष्णुनार्चित:।
    सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे॥
  • महिषस्य वधे देव्या गण-नाथ: प्रपुजित:।
    सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे॥
  • तारकस्य वधात् पूर्वं कुमारेण प्रपूजित:।
    सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे॥
  • भास्करेण गणेशो हि पूजितश्छवि-सिद्धए।
    सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे॥
  • शशिना कान्ति-वृद्धयर्थं पूजितो गण-नायक:।
    सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे॥
  • पालनाय च तपसां विश्वामित्रेण पूजित:।
    सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे॥
  • इदं त्वृण-हर-स्तोत्रं तीव्र-दारिर्द्य-नाशनं,
  • एक-वारं पठेन्नित्यं वर्षमेकं सामहित:।
    दारिर्द्यं दारुणं त्यक्त्वा कुबेर-समतां व्रजेत्॥

ऋणमोचन गणपति स्तोत्र

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यह स्तोत्र भी ऋण से मुक्ति के लिए बहुत प्रभावी माना जाता है और बुधवार को इसका पाठ करना विशेष फलदायी होता है।

ऋण मोचन गणपति स्तोत्र के लाभ

ऋण मोचन गणपति स्तोत्र का नियमित पाठ करने से व्यक्ति को ऋण और गरीबी से छुटकारा मिलता है। मान्यता है कि यह स्तोत्र सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है, जिससे धन और समृद्धि की प्राप्ति होती है। ऋण मोचन गणपति जीवन में प्रगति को तेज करता है और सौभाग्य लाता है।

ऋण मुक्ति गणेश स्तोत्र का पाठ कैसे करें?

किसी भी स्तोत्र या मंत्र का जाप करते समय मन को शांत रखें और पूर्ण श्रद्धा के साथ जाप करें। आप रोजाना सुबह या शाम खासतौर पर बुधवार को, इन मंत्रों और स्तोत्रों का पाठ कर सकते हैं। ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र को एक वर्ष तक नियमित रूप से पाठ करने से व्यक्ति को कर्ज से मुक्ति मिलती है और धन-धान्य की वृद्धि होती है।

ये भी पढ़ें: प्रभु श्रीराम-जानकी की कृपा के लिए विवाह पंचमी के दिन करें ये 5 काम