Mangalavaar Upaay: कर्ज से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार को करें ये उपाय

0
49
Mangalavaar Upaay: कर्ज से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार को करें ये उपाय
Mangalavaar Upaay: कर्ज से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार को करें ये उपाय

मंगल दोष से भी मिलेगा छुटकारा
Mangalavaar Upaay, (आज समाज), नई दिल्ली: मंगलवार का दिन रामभक्त हनुमान जी को समर्पित है और इस दिन की शुरूआत मंगल ग्रह से होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन जातकों की कुंडली में मंगल दोष हो उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में मंगल दोष से पार पाने के लिए मंगलवार के उपाय कर सकते हैं। दूसरी ओर कर्ज से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार के दिन कुछ असरकारी उपाय कर सकते हैं। आइए कुछ बहुत प्रभावी मंगलवार के उपाय जान लें।

हनुमान चालीसा का पाठ करें

मंगलवार को शाम के समय हनुमान जी की विधि अनुसार पूजा करें और भोग में बूंदी और पान अर्पित करें। हनुमान चालीसा का पाठ सच्चे मन से करें व रामभक्त को लाल फूल अर्पित करते हुए प्रार्थना करें कि भगवान मंगल दोष को दूर करें।

मंत्र जाप

मंगलवार के दिन मंदिर में हनुमान जी के सामने एक मंत्र का जाप 108 बार करें। मंत्र है ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:। लाल वस्त्र, मसूर की दाल के साथ ही इस दिन गुड़ का दान करें व पूरे दिन और रात तक नमक का त्याग करें। इससे मंगल दोष दूर होगा।

कर्ज मुक्ति के उपाय

  • मंगलवार के दिन अगर हनुमान जी के मंदिर में सिंदूर अर्पित करें तो कर्ज से मुक्ति मिल सकती है।
  • ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का अगर पाठ करें तो कर्ज मुक्ति का रास्ता खुले जाएगा। धन कमाने के मौके प्राप्त होंगे।
  • 11 पीपल के पत्तों पर अगर चंदन से श्रीराम लिखें व हनुमान जी को चढ़ा दें तो इससे कर्ज से मुक्ति मिल पाएगी।
  • नारियल को अपने सिर पर से 7 बार वारे और हनुमान मंदिर में रख आएं। इससे भारी से भारी कर्ज उतर जाएगा।
  • हनुमान जी के सामने बैठकर 100 बार हनुमान चालीसा का सच्चे मन से पाठ करें। कर्ज का बोझ कम होगा या समाप्त हो जाएगा।