Delhi Pollution News : दिल्ली सरकार इस तरह पाएगी वायु प्रदूषण पर काबू

0
112
Delhi Pollution News : दिल्ली सरकार इस तरह पाएगी वायु प्रदूषण पर काबू
Delhi Pollution News : दिल्ली सरकार इस तरह पाएगी वायु प्रदूषण पर काबू

इस शैक्षणिक सत्र में लगाए जाएंगे पौने चार लाख पौधे

Delhi Pollution News (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार गंभीर समस्या बनता जा रहा है। अल्पकालिक योजना के तहत जहां वायु प्रदूषण से बचने के लिए दिल्ली में कृत्रिम बारिश की योजना तैयार की जा रही है। वहीं दीर्घकालीन योजना बनाते हुए सरकार ने व्यापक स्तर पर राजधानी में पौधरोपण करने की योजना बनाई है।

इस योजना के तहत इस साल शैक्षणिक सत्र में राजधानी में स्कूली छात्रों व अन्य सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से करीब पौने चार लाख पौधे लगाए जाएंगे। योजना के तहत स्कूलों में अलग-अलग 42 किस्म के पौधे लगाए जाएंगे। इनमें अमलतास, पिलखन, खजूर, जामुन, इमली, बेर, देसी बबूल, आंवला , खैर, कुसुम, पीलू, ढाक सहित कई पौधे शामिल हैं।

स्कूल परिसरों में भी होगा पौधरोपण

शैक्षणिक सत्र 2025-26 में सरकारी स्कूल, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल और निजी स्कूलों में विशेष पौधरोपण अभियान चलेगा। इसके तहत एक लाख पेड़, दो लाख छोटे वृक्ष और 70 हजार बैंबू स्कूल परिसर में लगाएं जाएंगे। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय की विज्ञान एवं टीवी शाखा ने सर्कुलर जारी किया है। विशेष पौधरोपण अभियान को लेकर कार्ययोजना जारी की गई है। सर्कुलर के अनुसार प्रदूषण कम करने के लिए स्कूल परिसर में हरित क्षेत्र बढ़ाया जाएगा। वन महोत्सव के तहत एक जुलाई से 27 जुलाई तक विशेष पौधरोपण अभियान चलेगा। सभी स्कूलों को 50 फीसदी लक्ष्य 27 जुलाई तक यानी हरियाली तीज तक प्राप्त करना होगा। स्कूल वन विभाग की ओर से संचालित नर्सरी से निशुल्क पौधे प्राप्त कर सकेंगे।

पौधे लगाने के बाद नियमित करनी होगी निगरानी

इको क्लब के प्रभारी और स्टाफ सदस्य छात्रों के साथ मिलकर पौधे लगाएंगे। साथ ही नियमित तौर पर निगरानी करनी होगी। मौजूदा सत्र में सभी स्कूलों को कम से कम 100 पेड़, 180 छोटे वृक्ष और 70 बैंबू लगाने होंगे। यह सब गतिविधियां एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत होंगी। इसको मेरी लाइफ पोर्टल पर भी अपलोड करना होगा। स्कूलों को हरित बनाने के लिए छात्रों के बीच नुक्कड़ नाटक, चित्रकला, पोस्टर बनाने, निबंध और नारा लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather News : दिल्ली में राहत का दौर खत्म, अब गर्मी दिखाएगी तेवर