मौत से कुछ घंटे पहले लिया था ये इंजेक्शन! Shefali Jariwala की दोस्त का बड़ा खुलासा

0
68
मौत से कुछ घंटे पहले लिया था ये इंजेक्शन! Shefali Jariwala की दोस्त का बड़ा खुलासा

आज समाज, नई दिल्ली: Shefali Jariwala: ‘कांटा लगा’ गाने से रातोंरात फेमस हुईं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रहीं। 42 साल की उम्र में 27 जून की रात उनका अचानक निधन हो गया, जिससे पूरा मनोरंजन जगत हैरान है। पहले उनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई, लेकिन अब इस मामले में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं।

अब शेफाली की करीबी दोस्त और एक्ट्रेस पूजा घई ने जो बात सामने रखी है, वो इस मामले को और भी रहस्यमयी बना देती है। पूजा ने बताया कि मौत से कुछ घंटे पहले शेफाली ने एक खास किस्म की आईवी ड्रिप ली थी – जो आमतौर पर स्किन ट्रीटमेंट के लिए दी जाती है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है…

ड्रिप और इंजेक्शन का सच

शेफाली जरीवाला की दोस्त पूजा घई ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि मौत वाले दिन शेफाली ने एक फेस ट्रीटमेंट के लिए विटामिन सी और एंटी-एजिंग इंजेक्शन वाली IV ड्रिप ली थी। उन्होंने कहा, “वो दिन बहुत नॉर्मल था। शेफाली ने विटामिन C ड्रिप ली थी जो हम सभी लेते हैं।

खासकर कोविड के बाद तो ये बहुत आम हो गया है। मैं खुद भी लेती हूं। लेकिन पुलिस ने उस शख्स को बुलाया जिसने शेफाली को ड्रिप दी थी, ताकि उसकी जांच की जा सके। मैं वहीं खड़ी थी जब ये सब हो रहा था।”

पुलिस को शेफाली के घर से कुछ एंटी-एजिंग सप्लीमेंट्स भी मिले हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कहीं इस ट्रीटमेंट का कोई साइड इफेक्ट तो नहीं हुआ? या फिर फास्टिंग और ड्रिप का कॉम्बिनेशन उनके शरीर पर भारी तो नहीं पड़ा?

बता दें कि शेफाली ने उस दिन सत्यनारायण पूजा के लिए व्रत रखा था और पूरे दिन भूखी थीं। शाम को उन्होंने फ्रिज में रखा खाना खाया, जिसके बाद वह अचानक बेहोश हो गईं। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पति ने कहा – “सब कुछ अचानक हुआ”

शेफाली के पति ने पुलिस को बताया कि “उन्होंने व्रत रखा था और पूजा की तैयारी कर रही थीं। सबकुछ बिल्कुल नॉर्मल था। लेकिन जैसे ही खाना खाया, तबीयत बिगड़ गई। जब तक कुछ समझ पाते, वो बेहोश हो गईं।” हालांकि, अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट पूरी तरह से सामने नहीं आई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सोशल मीडिया पर शोक की लहर

शेफाली जरीवाला की मौत ने सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ा दी है। फैंस और सेलेब्स उन्हें ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से याद कर रहे हैं। उन्होंने भले ही ज्यादा फिल्में ना की हों, लेकिन उनकी मौजूदगी हमेशा चर्चा में रही।

फिलहाल जांच जारी

फिलहाल पुलिस मेडिकल रिपोर्ट और ड्रिप देने वाले शख्स के बयान के आधार पर तहकीकात कर रही है। इस मामले ने एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट और IV थेरेपी की सेफ्टी पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

फैंस के मन में एक ही सवाल है – क्या एक सिंपल स्किन ट्रीटमेंट जानलेवा हो सकता है? या फिर कहीं कुछ और छुपा है? जवाब अभी जांच के बाद ही मिल पाएगा, लेकिन इतना जरूर है कि शेफाली जरीवाला की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।