The youth of Atavla village lockdown the village: अटावला गांव के युवाओं ने गांव को किया लॉकडाउन

0
472
मडलौड़ा-गांव अटावला के युवाओं ने ग्राम पंचायत के साथ मिलकर कोरोना वायरस को लेकर सतकर्ता दिखाते हुए गांव से जाने वाले अलूपर नौल्था रोड़, डुमियाना रोङ, अदियाना मतलौडा रोङ, अहर कुराना रोड़ को स्से  बांदकर बंद कर दिया है सिर्फ जरुरी काम और डाक्टरों की टीम, एम्बुलेंस और सिर्फ सरक़ारी कर्मचारी को ही जाने दिया जा रहा है ना तो गांव से किसी को बहार जाने दिया जा रहा है ना किसी बहार वाले को गांव में प्रवेश करने दिया जा रहा है गांव के युवा बढ चढ कर भाग ले रहे है एक रस्ते पर चार युवाओं की ड्यूटी लगाई गई है कुल 6 रुट है जिनमें 3 शिफ्ट बनाई गई है एक शिफ्ट 8 घंटे की बनाई गई है कुल 3 शिफटों में 24 घंटे युवा डयूटी निभाने में लगे है इसके साथ साथ प्रत्येक रास्ते पर स्प्रे टंकी रखी गई है जो आने जाने वाले साधनों पर स्प्रा किया जा रहा है । इस अवसर पर इनसो प्रदेश प्रवक्ता बलराज देशवाल, मोनू देशवाल,अमित,प्रदीप , सुनील, मूला, विक्रम, संदीप, सोनू,प्रदीप, कृष्ण, काला, सतीश, देवेंद्र, सुरेंद्र मास्टर, शोका, मोहित  , शीला , अंकित, मोनू आदि युवा मौजूद थे