Business News : वो शेयर जिसने निवेशकों को कम समय में बना दिया करोड़पति

0
58
Business News : वो शेयर जिसने निवेशकों को कम समय में बना दिया करोड़पति
Business News : वो शेयर जिसने निवेशकों को कम समय में बना दिया करोड़पति

एक साल में दिया 120 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न

Business News (आज समाज), बिजनेस डेस्क : आज हर व्यक्ति कम से कम समय में करोड़पति बनना चाहता है ताकि वह अपने जीवन में आर्थिक रूप से मजबूत हो सके। इसके लिए वह कई तरह के निवेश पर जोर देता है। इन्हीं निवेश में से एक है शेयर मार्केट में निवेश। हालांकि यह निवेश जोखिम भरा होता है लेकिन बावजूद इसके यह जबरदस्त रिटर्न देते हुए अनगिनत लोगों को लाख से करोड़पति बना चुका है।

आज हम आपको कुछ ऐसे ही शेयरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने कम समय में निवेशकों की रकम को कई गुणा ज्यादा बढ़ा दिया। ये वे शेयर ऐसे हैं जो मार्केट के उतार-चढ़ाव से दूर निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे रहे हैं। यानी यह शेयर मार्केट में मल्टीबैगर स्टॉक हैं।

गैब्रियल इंडिया लिमिटेड शेयर

अभी इस शेयर की कीमत 1075.80 रुपए है। लेकिन कभी इसकी कीमत 10 रुपये से भी कम थी। यह शेयर निवेशकों की रकम को 4 महीने से भी कम समय में दोगुना कर चुका है। वहीं 6 महीने में इसका रिटर्न दोगुने से ज्यादा रहा है। बात अगर एक साल की करें तो इतने समय में इसका रिटर्न करीब-करीब स्थिर रहा है। हालांकि लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। या ये कहें कि पैसों की बारिश कर दी है।

एक साल में कितना रिटर्न?

एक साल में इस शेयर का रिटर्न करीब 120 फीसदी रहा है। हालांकि बात अगर निवेश को दोगुना करने की बात करें तो यह शेयर 4 महीने से भी कम समय में निवेश की रकम को डबल कर चुका है। लेकिन एक साल से इसका रिटर्न करीब-करीब स्थिर ही रहा है। अगर आपने मई की शुरूआत में इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो वह रकम बढ़कर दोगुने से ज्यादा हो चुकी होती।

एक लाख के बना दिए 12 लाख रुपए

इस शेयर ने 5 साल में जबरदस्त रिटर्न दिया है। 5 साल पहले इसकी कीमत 89 रुपये थी। अब यह शेयर 1075.80 रुपये रुपये का है। ऐसे में इसने इन 5 सालों में करीब 1100 फीसदी रिटर्न दिया है। अगर आपने 5 साल पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो वह रकम बढ़कर 12 लाख रुपये हो चुकी होती। यानी आपको एक लाख रुपये निवेश करने पर 5 साल में 11 लाख रुपये का फायदा हो चुका होता।

(नोट : हालांकि शेयर मार्केट या फिर किसी शेयर में निवेश की सलाह सीधे तौर पर आज समाज बिजनेस डेस्क नहीं देता है। निवेशकों को अपने विवेक से ही शेयर मार्केट या फिर किसी शेयर में निवेश करना चाहिए।)

ये भी पढ़ें : GST New Rules : क्या जीएसटी में बदलाव लाएगा आम आदमी की जिंदगी में बदलाव