Delhi Weather News : दिल्ली में राहत का दौर खत्म, अब गर्मी दिखाएगी तेवर

0
192
Delhi Weather News : दिल्ली में राहत का दौर खत्म, अब गर्मी दिखाएगी तेवर
Delhi Weather News : दिल्ली में राहत का दौर खत्म, अब गर्मी दिखाएगी तेवर

कल से तापमान में आएगा उछाल, जल्द लू चलने की संभावना

Delhi Weather News (आज समाज), नई दिल्ली : मार्च और अप्रैल में सामान्य से अधिक तापमान व गर्मी का सामना कर चुके दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए मई के पहले 10 दिन काफी ज्यादा राहत भरे रहे। इस दौरान प्राकृतिक घटनाक्रम के चलते आसमान में बादल छाए रहे। आंधी तुफान व बारिश का दौर जारी रहा। इसके चलते तापमान 35 से 37 डिग्री के आसपास सीमित रहा जोकि अप्रैल में 44 डिग्री का आंकड़ा छू चुका था। वहीं अब मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि दिल्ली में राहत के दिन अब बीत चुके हैं। कल यानी मंगलवार से सूर्य की तपिश देखने को मिलेगा और तापमान में तेजी से उछाल आएगा। इसके साथ ही जल्द ही लू का प्रकोप भी देखने को मिल सकता है।

14 मई से तापमान में आएगा उछाल

मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार सुबह बादल छाए रहेंगे। बारिश का दौर खत्म हो चुका है और सूरज तल्ख तेवर दिखाएगा। ऐसे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं। मौसम विभाग का कहना है कि 14 मई से अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है। रविवार को दिल्ली-समेत पूरे एनसीआर में अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवा चलने की वजह से दिनभर की गर्मी से राहत का अहसास हुआ। लेकिन धूल भरी आंधी चलने के कारण पैदल चालक और दो पहिया चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं कई इलाकों में बिजली गुल होने के कारण अंधेरा छाया रहा। इसके अलावा बाजारों में जाम का नजारा देखने को मिला।

देश में समय से पहले दस्तक देगा मानसून

वहीं सभी देशवासियों के लिए राहत भरी खबर यह भी है कि इस बार जहां मानसून की गति सामान्य रहने के आसार है वहीं यह इस बार समय से पहले दस्तक दे सकता है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार यदि हालात सामान्य रहे तो इस बार मानसून एक जून की जगह 27 मई को केरल में दस्तक देगा। जिससे देश में जल्द ही प्री मानसून एक्टिविटी आरंभ हो जाएंगी। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि गर्मी के दिन कुछ कम हो सकते हैं। इसके साथ ही इस बार देश में सामान्य बारिश का अनुमान अभी तक जताया गया है।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : आज से खुलेंगे सभी शैक्षणिक संस्थान : बैंस