Nuh News: नूंह में दूसरी शादी करने जा रहे दूल्हे की पिटाई की

0
73
Nuh News: नूंह में दूसरी शादी करने जा रहे दूल्हे की पिटाई की
Nuh News: नूंह में दूसरी शादी करने जा रहे दूल्हे की पिटाई की

दूल्हे की पहली पत्नी ने परिजनों के साथ मिलकर की वारदात
Nuh News (आज समाज) नूंह: हरियाणा के नूंह में एक बारात को बीच रास्ते में रोककर उस पर हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। हमला दूल्हे की पहली पत्नी और उसके परिजनों द्वारा किया गया। इस हमले में दूल्हा घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दूल्हे की शिकायत पर 7 नामजद समेत 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भांजे के साथ फरार हो गई थी पहली पत्नी

दूल्हा आदिल, जो कि ढाड़ौला गांव का रहने वाला है, ने बताया कि उसकी पहली शादी करीब 5 साल पहले पुन्हाना के पटाकपुर गांव में हुई थी और एक बच्चा भी हुआ था।

लेकिन उसकी पत्नी अपने ही भांजे के साथ अवैध संबंध बनाकर घर छोड़कर चली गई थी। पंचायत की मदद से आदिल ने पत्नी को वापस लाने की कोशिश की, लेकिन वह अपने फैसले पर अड़ी रही और आखिरकार आदिल को तलाक देना पड़ा।

सुडाका गांव में तय हुई दूसरी शादी

दूल्हे आदिल ने बताया कि सुडाका गांव में उनकी दूसरी शादी तय हो गई थी और वो शुक्रवार को अपनी बारात लेकर अपने गांव से सुडाका गांव जा रहे थे। लेकिन जैसे ही बारात शिकरावा के पास पहुंची, तो उसकी पहली पत्नी के भाई ने करीब दर्जनभर लोगों के साथ उसकी गाड़ी को घेर लिया और हमला कर दिया।

जान से मारने की दी धमकी

दूल्हे आदिल ने बताया कि जब हमलावर गाड़ी का लॉक नहीं खोल पाए तो उन्होंने गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। आरोपियों ने कीया और बोलेरो गाड़ियों में सवार होकर आकर उन पर देसी कट्टा, लोहे का हथौड़ा और बाइक की चैन से हमला किया। इस दौरान मारपीट भी की गई और जान से मारने की धमकी देते हुए देसी कट्टे से हवाई फायर भी किया गया।

11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

घटना के बाद दूल्हे के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पिनगवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू की। फिलहाल पुलिस में शिकायत के आधार पर सहजाद, असरफ, अरसद, इकबाल , आबिद, इरशाद और इरफान सहित 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी पुलिस गिरफ्तारी से बाहर है।

यह भी पढ़ें : हरियाणा के हर जिले में प्रवास कर लोगों की समस्याएं सुनेंगे नायब सैनी