Hisar News: हिसार के जिला परिषद चेयरमैन की कुर्सी पर मंडरा रहा खतरा टला

0
391
Hisar News: हिसार के जिला परिषद चेयरमैन कुर्सी पर मंडरा रहा खतरा टला
Hisar News: हिसार के जिला परिषद चेयरमैन कुर्सी पर मंडरा रहा खतरा टला

11 जिला पार्षद आए चेयरमैन के समर्थन में, सीएम के समक्ष कराई परेड
Hisar News (आज समाज) हिसार: जिला परिषद के चेयरमैन की कुसी पर मंडरा रहा खतरा अब टल गया है। चेयरमैन सोनू सिहाग डाटा के समर्थन में 11 पार्षदों ने कल सीएम से मुलाकात की। इन पार्षदों को फिर से भाजपा के चेयरमैन सोनू सिहाग के समर्थन में लाने के लिए मंत्री रणबीर गंगवा और मनीष ग्रोवर ने प्रमुख भूमिका निभाई। सभी 11 पार्षदों की सीएम के समक्ष परेड़ कराई गई।

मंत्री गंगवा के आलोचक रहे वार्ड 20 के पार्षद दर्शन गिरी भी उनके साथ दिखाई दिए। जिला परिषद चेयरमैन की कुर्सी बचाने के लिए 11 पार्षदों का समर्थन चाहिए और इतने ही पार्षदों ने सीएम के सामने चेयरमैन का साथ देने का वादा किया है।

इन पार्षदों का मिला समर्थन

चेयरमैन सोनू सिहाग को वार्ड 20 से पार्षद दर्शन गिरी महाराज, वार्ड 8 से वीर सिंह, वार्ड 26 से राजेंद्र चहल, वार्ड 7 से महेंद्र साहू, वार्ड 17 से मोहित मलिक, वार्ड 26 से यादवेंद्र यादव, वार्ड 28 से दिनेश श्योराण, वार्ड 3 से कर्मकेश कुंडू, वार्ड 1 से विकास सेलवाल, वार्ड 19 से ओपी मालिया और वाइस चेयरपर्सन रीना बूरा का समर्थन हासिल है। रीना बूरा के पति समुंद्र बूरा सीएम से मिले थे।

ये भी पढ़ें : Farmer Protest Update : सुप्रीम कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखेंगे डल्लेवाल