US Tariff Policy : शेयर बाजार के लिए चुनौतीपूर्ण होगा आने वाला समय

0
89
US Tariff Policy : शेयर बाजार के लिए चुनौतीपूर्ण होगा आने वाला समय
US Tariff Policy : शेयर बाजार के लिए चुनौतीपूर्ण होगा आने वाला समय

अमेरिका द्वारा भारत के खिलाफ जारी नई टैरिफ दरों के लागू होने से बदलेगा व्यापार का दृश्य

US Tariff Policy (आज समाज), बिजनेस डेस्क : अमेरिकी राष्टÑपति द्वारा भारतीय कंपनियों पर लगाई गई 25 प्रतिशत की नई टैरिफ दरें आने वाले दिनों में न केवल भारतीय अर्थव्यवस्था को नई चुनौती देंगी बल्कि यह भारतीय शेयर बाजार के लिए भी चुनौतीपूर्ण माहौल पैदा कर रहीं हैं।

शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में यह दरें एक तरफ जहां भारत की अर्थव्यवस्था के विकास दर पर प्रभाव डालेंगी वहीं भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख क्षेत्रों के शेयरों में उथल-पुथल देखने को मिल सकती है। खासकर, आईटी क्षेत्र के शेयर इससे प्रभावित हो सकते हैं। जाहिर तौर पर अमेरिका की ओर से टैरिफ लागू होने के बाद आईटी सेवा क्षेत्र में अमेरिकियों की खपत में गिरावट आएगी। इसका असर भारतीय आईटी कंपनियों के राजस्व पर पड़ा सकता है।

दो दिन भारतीय शेयर बाजार में रही तेजी

इस सभी के बीच मंगलवार व बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुख देखा गया। मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स 446.93 अंक या 0.55 फीसदी बढ़कर 81,337.95 पर बंद हुआ। निफ्टी 140.20 अंक या 0.57 फीसदी चढ़कर 24,821.10 अंक पर बंद हुआ। वहीं बुधवार को बीएसई सेंसेक्स में करीब 144 अंक की बढ़त दर्ज की गई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 143.91 अंक या 0.18 प्रतिशत उछलकर 81,481.86 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान सूचकांक सीमित दायरे में घूमता रहा और 281.01 अंक या 0.34 प्रतिशत बढ़कर 81,618.96 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी 33.95 अंक या 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,855.05 पर आ गया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 52 पैसे गिरकर 87.43 (अनंतिम) पर बंद हुआ।
कल से लागू हो जाएंगी नई दरें

अमेरिकी राष्टÑपति द्वारा भारत के खिलाफ यह दरें घोषित करने के बाद एक अगस्त से यह लागू हो जाएंगी। अब नई टैरिफ दरों के लागू होने के बाद भारतीय कंपनियों के लिए अमेरिका में व्यापार करना मुश्किल हो जाएगा। इससे भारतीय उद्योग जगत में चिंता की लहर है। यदि अमेरिका नई टैरिफ दरें लंबे समय तक जारी रखता है तो इसका भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है और इसकी विकास दर धीमी पड़ सकती है।

ये भी पढ़ें : Business News Update : अमेरिका की नई टैरिफ पॉलिसी से प्रभावित होंगे चार सेक्टर