Share Market Update : एशियाई बाजारों की तेजी ने दिया भारतीय शेयर बाजार को सहारा

0
225
Share Market Update : एशियाई बाजारों की तेजी ने दिया भारतीय शेयर बाजार को सहारा
Share Market Update : एशियाई बाजारों की तेजी ने दिया भारतीय शेयर बाजार को सहारा

बीएसई सेंसेक्स करीब 540 अंक जबकि निफ्टी 159 अंक उछला

Share Market Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : भारतीय शेयर बाजार को बुधवार को ऐशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों की मजबूती से सहारा मिला और इसमें जबरदस्त तेजी देखी गई। शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि इस तेजी से पीछे जापान और अमेरिका के बीच हुए व्यापार समझौता भी मुख्य वजह है। इस समझौते के बाद निवेशकों को भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता होने की उम्मीद प्रबल हुई है। इसी के चलते निवेशकों का विश्वास बाजार में लौट आया और सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त तेजी दिखाई दी।

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स में करीब 540 अंक की बढ़त दर्ज की गई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 539.83 अंक या 0.66 प्रतिशत उछलकर 82,726.64 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 599.62 अंक या 0.72 प्रतिशत बढ़कर 82,786.43 अंक पर पहुंच गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 159 अंक या 0.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,219.90 पर आ गया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे गिरकर 86.43 (अनंतिम) पर बंद हुआ।

सोने और चांदी की रेट में जबरदस्त तेजी

भारतीय बाजार में दोनों बहुमूल्य धातुओं की कीमत में लगातार तेजी बनी हुई है। एक तरफ जहां सोना तेजी से एक लाख का स्तर पार कर चुका है वहीं चांदी भी तीन दिन में 7500 रुपए प्रति किलो महंगी होकर अपने आॅल टाइम हाई एक लाख 18 हजार प्रति किलोग्राम पहुंच चुकी है। वहीं सोना भी मजबूत होकर एक लाख, एक हजार बीस रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर को छू गया। जानकारों का कहना है कि स्टॉकिस्टों की भारी खरीदारी के बीच बुधवार को चांदी ने नया शिखर छुआ। सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि चांदी बाजार में जारी तेजी का रुख मुख्य रूप से औद्योगिक मांग से प्रेरित है।