
- मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा
Telangana, Pharma Plant Blast Update, (आज समाज), हैदराबाद: तेलंगाना में संगारेड्डी जिले के पशमीलारम में स्थित सिगाची इंडस्ट्रीज (Sigachi Industries) के फार्मा प्लांट में हुए विस्फोट में कम से कम नौ लोग अभी भी लापता हैं। पुलिस अधीक्षक परितोष पंकज (Paritosh Pankaj) ने आज यह जानकारी दी। विस्फोट में मृतकों की संख्या 38 बनी हुई है और 35 लोग घायल हैं। सिगाची ने मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
लापता लोगों का पता लगाने के प्रयास जारी
एसपी परितोष पंकज (SP Paritosh Pankaj) ने बताया कि लापता लोगों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। इस बीच, विस्फोट के कारणों का पता लगाने और घटनाओं के क्रम को स्थापित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा नियुक्त विशेषज्ञ समिति का आज घटनास्थल का दौरा करने का प्लान था।
पुरानी मशीनरी के इस्तेमाल के आरोपों से फर्म का इनकार
समिति को एक महीने के भीतर सरकार को विशिष्ट सुझावों और सिफारिशों के साथ एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करनी चाहिए। समिति की अध्यक्षता सीएसआईआर-भारतीय रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान के एमेरिटस वैज्ञानिक डॉ. बी वेंकटेश्वर राव करेंगे। सिगाची के प्रबंध निदेशक और सीईओ अमित राज सिन्हा ने बुधवार को इन आरोपों से इनकार किया कि फर्म ने पुरानी मशीनरी का इस्तेमाल किया है।
एफएसएल रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो जाएंगी सारी चीजें
जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे कुछ घायलों को आज छुट्टी मिलने की संभावना है। उन्होंने कहा, जब हमेंफोरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) से हड्डियों और अन्य चीजों की रिपोर्ट मिल जाएगी, तब चीजें स्पष्ट हो जाएंगी। पुलिस अधीक्षक परितोष पंकज ने कहा कि मलबा हटाने का 90% काम पूरा हो चुका है और अब किसी शव के सतह पर आने की उम्मीद नहीं है। हालांकि, उन्होंने कहा कि कुछ मानव अवशेष सतह पर आ सकते हैं और जैसे ही वे सामने आएंगे, उन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें : Telangana Explosion: पशमीलारम में फार्मा प्लांट में धमाका, मृतक संख्या 34