शिक्षक दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद् द्वारा मनाया गया गुरु वंदन छात्र अभिनंदन

0
538
Teacher's Day
Teacher's Day

अनुरेखा लांबरा, पानीपत:
आर्य कॉलेज में 5 सितंबर को गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में 33 शिक्षक व 38 विद्यार्थीयों को शिक्षक दिवस पर भारत विकास परिषद् लव कुश शाखा ने नगर शाखा तथा गायत्री शाखा के सहयोग से भव्य कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

श्रेष्ठतम अध्यापकों और विद्यार्थियों को किया सम्मानित

पानीपत की शिक्षण संस्थाओं से श्रेष्ठतम अध्यापकों और विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। पानीपत ग्रामीण के विधायक महिपाल ढांडा मुख्य अतिथि, नीरज गोयल, उद्योगपति – समाजसेवी सप्तनिक उर्वशी गोयल, आर्य कॉलेज प्रबंधन समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री वीरेंद्र शिंगला विशिष्ट अतिथि, परिषद् के क्षेत्रीय प्रांत के संयुक्त महासचिव तरुण प्रताप त्यागी ने कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में मंच सुशोभित किया।

इस अवसर पर ये सभी सदस्य उपस्थित रहे

आज इस अवसर पर आर्य कॉलेज के जगदीश गुप्ता शिवा की रेखा गुप्ता, दयाल सिंह की स्नेहा अनेजा, डाइट के तकदीर सिंह, फाइट संस्कृति की उपवर्षिका, जट्टीपुर के यशपाल, सदानंद के चिराग, बाल विकास के संजीव नांदल, एसडी विद्या मंदिर के विनय गिरिधर, एसडी मॉडर्न की इंदु, डीएवी के सत्यवीर, किशनपुरा के कुलदीप, मॉडल टाउन की मीना ,बाल विकास रेनू भाटिया, पाइट हुड्डा की श्रुति, जीवीएम की सोनिया, एसडी कॉलेज के प्रवीण, आसन कला की अनीता बठला, गीता यूनिवर्सिटी की डॉक्टर प्रेरणा, आर्य स्कूल के मनीष घनघस,एस डी गर्ल्स की पारुल ,गवर्नमेंट संस्कृति स्कूल की नवदीप कौर ,आर्य कॉलेज की नीलू ,एम ए एस डी के आशीष पाल ,सेवा भारती की पूनम ,डीएवी हुड्डा की सुमन , रैर कला के सुमेर ,जाटल के राकेश बुरा ,मतलोढा के रणधीर सिंह,ज्ञानदीप की चंचल ,आई डी कॉलेज के डॉ सुनित शर्मा आदि अध्यापक व विद्यार्थियों को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया , ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा ने कहा शिक्षक और विद्यार्थी से ही सजृन व राष्ट्र निर्माण होता है, सुनील चिन्दा ने गुरु और शिष्य की महिमा का व्याख्यान किया ,इस अवसर पर लव कुश शाखा ,नगर शाखा ,गायत्री शाखा के अजय गुप्ता ,कवंल कुमार,योगेश गोयल,राजेश गोयल ,कुल भूषण नारंग व रॉबिन आदि सभी सदस्य उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख डॉ.आर.के.गर्ग रहे।

ये भी पढ़ें : रक्त दान महाअभियान के 22वे दिन के शिविर का उद्घाटन

ये भी पढ़ें : सूर्य ग्रहण मेले में श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता इंतजाम करने के लिए 22 कमेटियों को सौंपी कमान:पिलानी

ये भी पढ़ें : इनसो ने रोड़वेज ट्रैफिक इंचार्ज हरवीर मान को दिया ज्ञापन

ये भी पढ़ें : मोहाली में 50 फीट से गिरा झूला, 50 घायल

ये भी पढ़ें : संकल्प योगा सेंटर ने मीनू वालिया को किया सम्मानित

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE