सफेद पर्दे में लिपटी Tara Sutaria ने मचाया तहलका, आदर जैन की एक्स गर्लफ्रेंड का फोटोशूट देख उड़ गए होश

0
97
सफेद पर्दे में लिपटी Tara Sutaria ने मचाया तहलका, आदर जैन की एक्स गर्लफ्रेंड का फोटोशूट देख उड़ गए होश

आज समाज, नई दिल्ली: Tara Sutaria: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया एक बार फिर अपने लेटेस्ट बोल्ड अवतार को लेकर चर्चा में हैं। इस बार तारा ने हॉटनेस और एलिगेंस की सारी हदें पार करते हुए एक ऐसा फोटोशूट करवाया है, जिससे देखकर फैंस की आंखें खुली की खुली रह गई।

सफेद पर्दों में लिपटी नजर आईं

तारा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ द्वारा क्लिक की गई एक मोनोक्रोम फोटो शेयर की। इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में तारा सफेद पर्दों में इस तरह लिपटी नजर आईं, जैसे 90s के विंटेज फैशन को नया ज़माना मिल गया हो।

फैंस इस तस्वीर को देख रणवीर सिंह के वायरल न्यूड फोटोशूट की याद करने लगे हैं। कई यूज़र्स का कहना है कि तारा का ये अंदाज उससे भी ज्यादा बोल्ड और कलात्मक है।

आर्ट और एलिगेंस का परफेक्ट ब्लेंड”

फोटो सामने आने के बाद से ही कमेंट सेक्शन में आग लग गई है। किसी ने इसे “आर्ट और एलिगेंस का परफेक्ट ब्लेंड” बताया, तो किसी ने तारा को “बोल्डनेस क्वीन” तक कह दिया। वहीं कुछ यूज़र्स ने इसे रणवीर सिंह के फोटोशूट से तुलना करते हुए तारा को और भी ज़्यादा सराहा।

तारा सुतारिया की ये तस्वीर ऐसे वक्त सामने आई है, जब उनके एक्स बॉयफ्रेंड आदर जैन का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने तारा को “टाइमपास” कहने जैसे कमेंट किए थे। सोशल मीडिया पर यूज़र्स अब तारा के इस क्लासी और बोल्ड फोटोशूट को उसी बयान का करारा जवाब मान रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Vicky Kaushal की ब्लॉकबस्टर फिल्म ने मचाया धमाल, Chhaava ने तोड़ा Pushpa 2 का रिकॉर्ड