Road Accident In Thanjavur Tamilnadu,(आज समाज), चेन्नई: तमिलनाडु के तंजावुर जिले में आज सुबह एक सरकारी बस और एक निजी टेम्पो वैन की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। जिला कलेक्टर प्रियंका बालासुब्रमण्यम ने बताया कि यह घटना तंजावुर-तिरुचिरापल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेंगकिपट्टी पुल के पास हुई। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
मुख्यमंत्री ने दुर्घटना पर जताया गहरा दुख
राज्य के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है। एक अधिकारिक बयान जारी कर उन्होंने मृतकों के परिवार वालों व उनके रिश्तेदारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और कहा कि हादसे का शिकार हुए लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 1-1 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।
मंगलवार को शिवगंगा जिले में हुआ था हादसा
गौरतलब है कि इससे पहले इसी सप्ताह मंगलवार को तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में एक हादसा हुआ था, जिसमें पांच लोग मारे गए थे। एसएस कोट्टई के पास मल्ला कोट्टई में एक पत्थर खदान में चट्टान खिसकने की वजह से मजदूरों की मौत हुई थी। एक मजदूर गंभीर तौर पर जख्मी हो गया था।
ये भी पढ़ें: Tamilnadu Rain Alert: चेन्नई सहित कई जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट