Swaraj Kaushal Death : सुषमा स्वराज के पति मिजोरम के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल ने दुनिया को कहा अलविदा

0
68
Swaraj Kaushal Death : सुषमा स्वराज के पति मिजोरम के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल ने दुनिया को कहा अलविदा
Swaraj Kaushal Death : सुषमा स्वराज के पति मिजोरम के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल ने दुनिया को कहा अलविदा

Swaraj Kaushal Death, (आज समाज), नई दिल्ली : पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पति और बीजेपी सांसद बांसुरी के पिता वरिष्ठ अधिवक्ता और मिजोरम के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल ने 73 साल की उम्र में आज 4 दिसंबर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। दिल्ली बीजेपी ने आधिकारिक एक्स हैंडल पर स्वराज कौशल के निधन की जानकारी दी है।

कौशल की पहचान सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकीलों में होती थी

उल्लेखनीय है कि 12 जुलाई 1952 को जन्मे स्वराज कौशल देश के जाने-माने अधिवक्ता रहे और वे मिजोरम के राज्यपाल के पद पर भी रह चुके हैं। दिल्ली और पंजाब यूनिवर्सिटी से उन्होंने अपनी शिक्षा ग्रहण की थी। इसके बाद उन्होंने वकालत शुरू की। स्वराज कौशल की पहचान सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकीलों में होती थी और वे छह साल तक राज्यसभा में सांसद भी रहे, साथ ही मिजोरम में राज्यपाल की भी जिम्मेदारी संभाली थी।

Swaraj Kaushal Death : सुषमा स्वराज के पति मिजोरम के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल ने दुनिया को कहा अलविदा

स्वराज कौशल का जाना देश के लिए एक बड़ी क्षति

आज शाम 4.30 बजे लोधी रोड श्मशान घाट पर स्वराज कौशल का अंतिम संस्कार किया गया। कौशल की पहचान सार्वजनिक जीवन में भी बेहद ईमानदार और तेज सोच वाले प्रशासक के रूप में रही है। राजनीति और कानून दोनों क्षेत्रों में अपनी मजबूत छाप छोड़ने वाले स्वराज कौशल का जाना देश के लिए एक बड़ी क्षति माना जा रहा है। ज्ञात रहे कि अगस्त 2019 में सुषमा स्वराज का निधन हो गया था और आज स्वराज कौशल भी दुनिया को अलविदा कह गए।

बेटी बांसुरी स्वराज बीजेपी की नेता और दिल्ली से सांसद

स्वराज कौशल और सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज बीजेपी की नेता और दिल्ली से सांसद हैं। माँ के बाद आज बांसुरी के सिर से पिता का साया भी उठा गया। बांसुरी की माँ और स्वराज कौशल की पत्नी सुषमा स्वराज की भाजपा के दिग्गज नेताओं में गिनी जाती थी और 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी एनडीए सरकार में सुषमा ने विदेश मंत्री की जिम्मेदारी संभाली थी। वहीं स्वराज कौशल का रुतबा भी काफी ऊँचा था। गौरतलब है कि स्वराज कौशल सबसे कम उम्र में राज्यपाल का पद प्राप्त करने वाले व्यक्ति थे। सुषमा स्वराज के साथ 1975 में उनका विवाह हुआ था।

ये भी पढ़ें: Caste Census पर राहुल गांधी को विज का जवाब- ‘मोदी को समझने के लिए सौ जन्म लेने पड़ेंगे’