Delhi Weather Update : तेज हवाओं व बारिश ने दिल्ली को दिलाई गर्मी से राहत

0
97
Delhi Weather Update : तेज हवाओं व बारिश ने दिल्ली को दिलाई गर्मी से राहत
Delhi Weather Update : तेज हवाओं व बारिश ने दिल्ली को दिलाई गर्मी से राहत

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में शनिवार शाम को तेज हवा के साथ झमाझम बारिश, आज भी सुहावना रहेगा मौमस

Delhi Weather Update (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर पर एक बार फिर से कुदरत मेहरबान हो गई है। पिछले कुछ दिनों से जहां दिल्ली में चिलचिलाती धूप व गर्म हवाओं के चलते लोग गर्मी से बेहाल हो रहे थे और दिल्ली का पारा 45 डिग्री के पास पहुंच चुका था वहीं शनिवार शाम को तेज हवाओं के साथ आई बारिश की फुहारों ने एक बार फिर से लोगों को राहत दी। हालांकि मौसम विभाग का मानना है कि यह राहत अल्पकालिक है और जल्द ही राजधानी में गर्मी का दौर फिर से लौटेगा। लेकिन फिलहाल तेज हवाओं के चलते मौसम एक बार फिर से ठंडा हो गया है।

शनिवार सुबह थी तेज धूप, शाम होते-होते बदला मौसम

शनिवार को दिल्ली में जहां सुबह से दोपहर तक तीखी धूप ने लोगों को परेशान किया, वहीं दोपहर बाद बारिश हुई। लेकिन उसने और भी उमस बढ़ा दी। लेकिन साथ ही कुछ लोग इस बदले हुए मौसम का आनंद लेते भी दिखे। वहीं दूसरी तरफ नोएडा में हुई बारिश की वजह से सड़क पर जाम लग गया।

शनिवार को दोपहर के समय दिल्ली और आसपास के इलाकों में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। सुबह से चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी से परेशान लोग जैसे ही राहत की उम्मीद छोड़ने लगे, दोपहर बाद मौसम ने करवट ले ली। देखते ही देखते आसमान में काले बादल छा गए और कुछ ही देर में तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। मौसम के इस बदलाव से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली और माहौल खुशनुमा हो गया।

मौसम विभाग ने जारी किया था अलर्ट

मौसम विभाग ने शनिवार को सुबह के समय हल्की बारिश व आंधी का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि तापमान 41-43 डिग्री के बीच ही रहने और 30-50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है। दिल्ली में शुक्रवार को सुबह से चिलचिलाती धूप ने झुलसाने देने वाली गर्मी का अहसास कराया। तेज गर्मी के कारण पारे ने भी उछाल मारा। अधिकतम तापमान सामान्य से 1.9 डिग्री अधिक 42.3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। यह इस सीजन का सबसे अधिक तापमान है। इससे पहले 26 अप्रैल को अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

इस बार जल्द आएगा मानसून

भारतीय मौमस विभाग ने यह संभावना जताई है कि है कि इस बार मानसून समय से पहले देश में दस्तक देने जा रहा है। यदि सबकुछ सामान्य रहता है तो मानसून के 27 मई तक केरल तट से टकराने की उम्मीद है। इस बार मानसून के सामान्य रहने की भी उम्मीद जताई गई है।