Strong Merit Award: सशक्त योग्यता अवार्ड से प्रिंसिपल विनीता महाजन सम्मानित

0
696
Strong Merit Award
आज समाज डिजिटल, पठानकोट:
Strong Merit Award: महिलाओं के अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए हर साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी इंटरनेशनल वुमन्स डे 8 मार्च को मनाया जाता है।(Strong Merit Award) इस खास मौके पर जेएमके स्कूल की प्रिंसिपल विनीता महाजन को सशक्त योग्यता अवार्ड से सहोदया और एनजीओ विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जम्मू तथा पठानकोट में लायंस क्लब पठानकोट स्टार की ओर से आयोजित  एक कार्यक्रम  में दिया गया है। इन दोनो समारोह में क्लब  के पदाधिकारियों सहित  समूह सदस्यों की ओर से शिरकत की गई।

श्रीमती शिक्षा के क्षेत्र में अहम रोल अदा कर रही विनीता महाजन : पदाधिकारियों Strong Merit Award

इस मौके पर जेएमके स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती विनीता महाजन को क्लब सदस्यों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । क्लब के पदाधिकारियों ने कहा कि श्रीमती विनीता महाजन शिक्षा के क्षेत्र में अहम रोल अदा कर रही है जिस कारण  एसोसिएशन ने उन्हें सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया था।(Strong Merit Award) पदाधिकारियों से अवार्ड प्राप्त करने के बाद प्रिंसिपल वनिता महाजन ने कहा कि लायंस क्लब स्टार ने जो सम्मान उन्हें दिया है इसके लिए वे उनका तन्मयता से आभार व्यक्त करती हैं। तथा शिक्षा के क्षेत्र में इसी प्रकार अपनी सेवाएं देते रहेंगे।

Read Also : 7ए का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा : दुष्यंत चौटाला : Violators Of 7 A Will Not Be Spared

Read Also : आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका तालमेल कमेटी, प्रदेशव्यापी हड़ताल 63वा दिन : Anganwadi Workers Statewide Strike 63rd Day

Connect With Us:-  Twitter Facebook