Delhi News : कांवड़ यात्रा को लेकर दिल्ली में पुख्ता प्रबंध

0
92
Delhi News : कांवड़ यात्रा को लेकर दिल्ली में पुख्ता प्रबंध
Delhi News : कांवड़ यात्रा को लेकर दिल्ली में पुख्ता प्रबंध

दिल्ली पुलिस के तीन हजार जवान तैनात, सीसीटीवी कैमरों से भी की जा रही निगरानी

Delhi News (आज समाज), नई दिल्ली : सावन शुरू होते ही कांवड़ यात्रा भी देश भर में शुरू हो चुकी है। प्रति वर्ष लाखों की संख्या में शिव भगत कांवड़ लेकर अपने गंतव्य की तरफ पैदल व वाहनों पर सवार होकर जाते हैं। राजधानी दिल्ली से कई राज्यों के शिव भक्त कांवड़ लेकर निकलते हैं। इसी के चलते दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के लिए मोर्चा संभाल लिया है। बताया गया कि तीन हजार से अधिक दिल्ली पुलिसकर्मी व अर्धसैनिक बल के जवान तैनात हैं। कांवड़ मार्ग पर गंदगी देखते ही पुलिस उसका फोटो खिंचकर निगम को भेजकर सफाई करवा रही है। कांवड़ियों के स्वागत के लिए दिल्ली सरकार ने स्वागत द्वार बनाया है।

यातायात पुलिस देख रही व्यवस्था

वहीं, शाहदरा जीटी रोड पर बने कांवड़ मार्ग पर कांवड़ियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए दिल्ली यातायात पुलिस ने रस्सी लगाकर अलग से कॉरिडोर बनाया है। पुलिस ने कांवड़ियों से अपील की है कि वह कॉरिडर में ही चले। कांवड़ शिविर भी कांवड़ियों के लिए खोल दिए गए हैं। इस बार यमुनापार में 126 शिविर लग रहे हैं। दिल्ली में कांवडिए आ रहे हैं, लेकिन अभी उनकी संख्या कम है।

दिल्ली को तीन जोन में बांटा

शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि जिले को तीन जोन में बांटा गया है। पहला जोन है शाहदरा जीटी रोड। इस रोड पर कांवड़ियों की संख्या अधिक रहेगी। दूसरा जोन है झिलमिल से विवेक विहार का मार्ग व तीसरा जोन स्वामी दयानंद मार्ग है। ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

कांवड़ लेने जा रहे युवकों ने की फायरिंग

पांडव नगर इलाके में बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में कांवड़ लेने जा रहे युवकों ने गोलियां चला दी। गनीमत रही गोली किसी को लगी नहीं। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। पांडव नगर थाना पुलिस ने एक नाबालिग समेत चार लोगों को दबोचा है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान शशि गार्डन निवासी भुवन उर्फ पोपू, मोहित उर्फ गुच्ची और रोहित उर्फ चिंटू के रूप में हुई है। इनका चैथा साथी 17 वर्षीय नाबालिग है। पुलिस ने इनके पास से पिस्टल बरामद की है।

ये भी पढ़ें : Delhi News Hindi : दिल्ली सरकार बदलेगी स्कूल शिक्षा मॉडल