- नए नोरम के नाम पर समाप्त पदों को बहाल करवाने की मांग को लेकर कर्मचारी करेंगे आंदोलन : शर्मिला देवी
आज समाज नेटवर्क, जींद:
Strategy Made by State Level Meeting: बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन हरियाणा की राज्य स्तरीय बैठक नागरिक अस्पताल में एसोसिएशन की राज्य प्रधान शर्मिला देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन महासचिव सहदेव आर्य सांगवान ने किया। बैठक में एसोसिएशन के राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारी तथा सभी जिला प्रधान व सचिव ने भाग लिया।
बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारियों के पदों को समाप्त
बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए प्रदेशाध्यक्ष शर्मिला देवी, राममेहर वर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा जियो फेंसिंग लोकेशन आधारित उपस्थिति लगाने के गैर कानूनी आदेश लागू करने व नए नोरम के नाम पर राज्य के शहरी क्षेत्रों में बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारियों के पदों को समाप्त करने के निर्णय के विरोध में तथा एनएचएम के अन्तर्गत कार्यरत महिला एमपीएचडब्लू को नियमित कर्मचारी की भांति 4200 ग्रेड पे देने, अन्य वर्गो के कर्मचारियो की भांति एमपीएचडब्ल्यू काडर के पद नाम बदलने, पदोन्नति व कन्फर्म सूची जारी करने, रिक्त पदों पर नियमित भर्ती करने, राज्य में आबादी के अनुसार नए पद सृजित करने, पदोन्नत पदों के वेतनमान संशोधित करने सहित लंबित मांगों को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।
स्वास्थ्यकर्मी जिला स्तर पर कन्वैन्शन
उन्होंने बताया कि आंदोलन के तहत आगामी 11 अगस्त से स्वास्थ्यकर्मी जिला स्तर पर कन्वैन्शन करके राज्य के सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के सभी सांसदों व विधायकों ज्ञापन देंगे। कर्मचारी नेताओं ने बताया कि 11 अगस्त को जिला हिसार व नारनौल में, 23 अगस्त को रोहतक व पलवल, 30 अगस्त को भिवानी व पानीपत, छह सितंबर जींद व अंबाला, 13 सितंबर को झज्जर व सिरसा, 20 सितंबर को कैथल व फरीदाबाद, 27 सितंबर को करनाल व चरखी दादरी, चार अक्टूबर को रेवाड़ी व पंचकूला, 11 अक्टूबर को कुरूक्षेत्र व यमुनानगर तथा 18 अक्टूबर को सोनीपत व फतेहाबाद में जिलास्तरीय कन्वैंशन करके विधायकों व सांसदों को ज्ञापन दिए जाएंगे।
संघर्ष करने को मजबूर Strategy Made by State Level Meeting
उन्होंने सरकार को आगाह किया कि यदि फिर भी एसोसिएशन की मांगों पर अमल नहीं हुआ तो आगामी आन्दोलन की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार आए दिन कर्मचारियों के प्रति शोषण के तरीके अपना रही है। जबकि कर्मचारी पहले ही व्याप्त समस्या से दो चार होकर संघर्ष करने को मजबूर हैं। स्वास्थ्य कर्मी पहले ही बायोमैट्रिक से हाजिरी लगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से नए नोरम के नाम पर राज्य के शहरी क्षेत्रों में पहले से स्वीकृत बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारियों के पदों को समाप्त करके जनता को राम भरोसे छोड़ रही है। अभी तक 4200 ग्रेड पे नही देने से कर्मचारियों में भारी रोष है।
जियो फेसिंग लोकेशन
राममेहर वर्मा ने कहा कि राज्य के सभी सिविल सर्जनों के माध्यम से सरकार को ज्ञापन देने के बावजूद गत आठ जुलाई को स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी वर्गो के अधिकारी व कर्मचारी तालमेल कमेटी के तहत प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव से मिले थे। स्वास्थ्य मंत्री से मिले ठोस आश्वासन के बावजूद अभी तक जियो फेसिंग लोकेशन आधारित उपस्थिति लगाने के गैर कानूनी आदेश को अधिकरियों द्वारा वापस नहीं लेने से प्रदेश के सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों में भारी रोष है। बैठक में राज्य कोषाध्यक्ष धर्मबीर सिंह, सह सचिव सुखविंद्र, राज्य उप प्रधान सुदेश देवी, सुदेश पूनिया सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में