Arvind Kejriwal said Captain Amarendra Singh is doing dirty politics: अरविंद केजरीवाल ने कहा कैप्टन अमरेंद्र सिंह गंदी राजनीति कर रहे

0
490

नईदिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नेपंजाब के सीएम कैप्टन पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कैप्टन पर ईडी का दबाव है। जिसके कारण वह मुझ पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि दिल्ली के स्टेडियमों को अस्थायी जेल बनाने के लिए हमने अनुमति नहीं दी। जिसके कारण केंद्र सरकार हमसे नाराज है। केंद्र की भाजपा की सरकार हमारे नौ स्टेडियमों को जेल बनाने की इजाजत नहीं देने से खफा है। केंद्र सरकार का पूरा प्लान था कि जब किसान दिल्ली आएंगे तो उन्हें इन 9 स्टेडियम में रखेंगे। जब हमने स्टेडिमय को जेल बनाने की इजाजत नहीं दी तो वह लोग हमसे बहुत नाराज हैं। उन्होंने कहा कि मुझ पर स्टेडियम को जेल बनाने के लिए बहुत ज्यादा दबाव आया था लेकिन मैंने अपने जमीर की सुनी। उन्होंने कहा कि कैप्टन साहब क्या इन्हीं लोगों का आप पर दबाव है जो आप मुझपर झूठे आरोप लगा रहे हो। मुझे गालियां दे रहे हो और भाजपा की भाषा बोल रहे हो।