Shiv Sena said, central government should remove loudspeakers from mosques to stop noise pollution: शिवसेना ने कहा, ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए लिए मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवाए केंद्र सरकार

0
208

मुंबई। शिवसेना के मुंबई दक्षिण विभाग के प्रमुख पीसकपाल ने मुसलमान बच्चों के बीच अजान पढ़ने की प्रतियोगिता कराए जाने का सुझाव दिया था जिसके बाद शिवसेना की फजीहत हो रही थी। जिसके बाद अब शिवसेना ने पल्ला झाड़ लिया है। अब शिवसेना के मुखपत्र सामना में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवाने की वकालत कर दी है। शिवसेना की ओर से मुखपत्र सामने के संपादकीय में कहा गया कि यह ध्वनि प्रदूषण और पर्यावरण से संबंधित मुद्दा है। संपादकीय में कहा गया है, ”केंद्र को ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम के वास्ते मस्जिदों में लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए अध्यादेश लाना चाहिए।” शिवसेना नेता द्वारा बच्चों में अजान प्रतियोगिता कराए जाने की बात पर विवाद खड़ा हो गया था। इस संदर्भ में‘सामना’ में कहा गया कि अजान की प्रशंसा किए जाने की भाजपा द्वारा आलोचना किया जाना ठीक वैसा ही है, जैसा दिल्ली की सीमाओं पर (नए कृषि कानूनों के खिलाफ) प्रदर्शन कर रहे किसानों को ‘पाकिस्तानी आतंकवादी’ कहना। लेख में कहा गया है प्रदर्शनकारी किसानों में अधिकतर लोग वे हैं जो पूर्व सैनिक रह चुके हैं या जिनके बच्चे देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं।

SHARE