Sonipat News: सोनीपत के युवक की यूपी में हत्या

0
69
Sonipat News: सोनीपत के युवक की यूपी में हत्या
Sonipat News: सोनीपत के युवक की यूपी में हत्या

बदमाशों ने पत्नी के सामने रेता गला
Sonipat, (आज समाज), सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत के एक युवक की यूपी चाकू से गला रेतकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। बदमाशों ने युवक की पत्नी के सामने इस वारदात को अंजाम दिया। युवक अपनी पत्नी के साथ डेढ़ लाख रुपए के नोटों का हार लेकर साले की शादी में जा रहा था। बाइक सवार बदमाशों ने रास्ते में रोककर लूट के इरादे से उस पर हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची शामली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान सोनीपत जिले के गन्नौर के गांव गढ़ी झिझारा निवासी 28 वर्षीय शाहनवाज के रूप में हुई है।

डेढ़ लाख का हार लेकर बाइक पर जा रहा था खुरगान

प्राप्त जानकारी अनुसार शाहनवाज की पत्नी के मामा के बेटी की शादी थी। शाहनवाज अपनी पत्नी के साथ बुधवार रात को उत्तप्रदेश के गांव गढ़ी दौलतपुर में स्थित ससुराल पहुंचा था। गुरुवार सुबह करीब 9:15 बजे शाहनवाज पत्नी के साथ कैराना से दूल्हे के लिए डेढ़ लाख का हार लेकर बाइक पर खुरगान जा रहा था।

बदमाशों ने हार छीनने की कोशिश की, चाकुओं से किए वार

शाहनवाज का सगा साला बिलाल कैराना में दूल्हे की गाड़ी सजवाने के लिए रुक गया था। बिलाल ने बताया कि जैसे ही उसका जीजा बेरी के बाग के पास पहुंचा तो 2 बाइकों पर 5 से 6 बदमाश आए। उन्होंने लाठी से हमला करके बाइक गिरा दी। इसके बाद हार छीनने की कोशिश की। शाहनवाज ने विरोध किया तो बदमाशों ने चाकुओं से उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।

बाइक और हार लूटकर फरार हुए बदमाश

शाहनवाज लहूलुहान होकर गिर पड़ा और महफरीन उसे उठाने की कोशिश करती रही। इसके बाद बदमाश बाइक और हार लूटकर मौके से फरार हो गए। सूचना पर डायल 112 मौके पर पहुंची और शाहनवाज को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

शामली के एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। कुछ संदिग्धों के फुटेज सामने आए हैं, जिनके हाथों में डंडे नजर आ रहे हैं। पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में महिलाएं आज दोपहर 12 बजे से रोडवेज की बसों में फ्री में कर सकेंगी सफर