Solution Camp Update : लंबित शिकायतों का शीघ्र समाधान कर पोर्टल पर जरूर करें अपडेट: सीईओ

0
51
Solution Camp Update : लंबित शिकायतों का शीघ्र समाधान कर पोर्टल पर जरूर करें अपडेट: सीईओ
डीआरडीए हॉल में समाधान शिविर, जन संवाद व सीएम विंडों में आने वाली शिकायतों की समीक्षा करते हुए सीईओ जिला परिषद अजय चोपड़ा।
  • सीईओ जिला परिषद ने समाधान शिविर, जन संवाद व सीएम विंडो पर आई शिकायतों का विभागाध्यक्षों के साथ की समीक्षा

Solution Camp Update (आज समाज) भिवानी। सीईओ जिला परिषद अजय चोपड़ा ने शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हॉल में समाधान शिविर, जन संवाद व सीएम विंडों में आने वाली शिकायतों का विभागाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की। सीईओ ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन विभागों में शिकायतें लंबित हैं, वे विभागाध्यक्ष शिकायतों का शीघ्र समाधान कर पोर्टल पर जरूर अपडेट करें।

शिकायत के लंबित होने के स्पष्ट कारण बताकर करें संतुष्ट 

सीईओ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समाधान शिविर, जन संवाद व सीएम विंडों में आने वाली शिकायतों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निपटाए। यदि किसी समस्या के समाधान में ज्यादा समय लगता है तो उसके बारे में शिकायतकर्ता को शिकायत के लंबित होने के स्पष्ट कारण बताकर संतुष्टिï करें ताकि शिकायत रिओपन ना हो। इसके अलावा पोर्टल पर एटीआर अपडेट कार्य में विलंब होने का कारण भी दर्ज होना चाहिए।

उन्होंने शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, सिंचाई विभाग, योजनाकार विभाग व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके विभागों के पास ज्यादा शिकायतें लंबित हैं, उन शिकायतों को शीघ्र निपटाएं नहीं तो लचर कार्यप्रणाली वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बैठक में नगराधीश अनिल कुमार, डीएमसी गुलजार मलिक, डीआरओ सुशील शर्मा, डीएसपी महेश कुमार, डीडीपीओ आशीष मान, डीएसओ सतेंन्द्र कुमार, जिला कल्याण अधिकारी रविन्द्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : Bhiwani News : अधिवक्ताओं ने कांग्रेस के नवनियुक्त शहरी जिलाध्यक्ष प्रदीप गुलिया जोगी का किया  स्वागत

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.