Sirsa News : 30.46 ग्राम हेरोइन सहित दो नशा तस्कर गिरफ्तार

0
88
Sirsa News : 30.46 ग्राम हेरोइन सहित दो नशा तस्कर गिरफ्तार
ऐलनाबाद में एनसीबी की पकड़ में आये दोनो नशा तस्कर।

(Sirsa News) ऐलनाबाद। हरियाणा एनसीबी की सिरसा यूनिट ने क्षेत्र की कुताबढ – रानियां रोड पर स्थित गाँव ढाणी सतनाम सिंह के पास से अवैध नशीले पदार्थ के कारोबार मे लिप्त दो नशा तस्करो को बाइक सहित गिरफ्तार किया। यह जानकारी देते हुए हरियाणा एनसीबी सिरसा यूनिट के इंचार्ज उप निरीक्षक तरसेम सिंह ने बताया कि सहायक उप निरिक्षक सुखदेव सिंह अपनी टीम के साथ थाना रानिया के एरिया मे मौजूद थे। तभी गुप्त सूचना मिली कि दो नशा तस्कर अपनी बाइक पर अवैध नशीले पदार्थ लेकर रानिया की तरफ तस्करी करने आ रहे है।

अगर पुलिस टीम द्वारा तुरन्त कार्यवाही की जाए तो आरोपियों को अवैध नशीले पदार्थ हेरोइन सहित काबू किया जा सकता है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने कुताबढ – रानियां रोड पर स्थित गाँव ढाणी सतनाम सिंह के पास नाका लगाकर आरोपियों को बाइक सहित काबू किया। आरोपियों की पहचान सतनाम सिंह पुत्र भजन सिंह और गुरदास पुत्र कुलवन्त सिंह के रूप मे हुई।

दोनों आरोपी गाँव ढाणी सतनाम सिंह के रहने वाले

दोनों आरोपी गाँव ढाणी सतनाम सिंह के रहने वाले है। राजपत्रित अधिकारी को मोके पर बुलाकर तलाशी ली गई तो आरोपियों के पास से 30.46 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ हेरोइन बरामद हुआ। उन्होंने बताया की नशे के व्यापार में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। आरोपियों पर एन.डी.पी.एस.अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

नशें संबंधित टोल फ्री नंबर 1933

उन्होंने आमजन से अपील में कहा कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही नशें संबंधित टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल और हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री न. 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। आमजन के सहयोग और उनकी सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन द्वारा सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें : Sirsa News : नचिकेतन पब्लिक स्कूल में 75 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान