Sirsa News : चौधरी मनीराम झोरड़ राजकीय महाविद्यालय में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम आयोजित

0
87
Sirsa News : चौधरी मनीराम झोरड़ राजकीय महाविद्यालय में 'एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम आयोजित
ऐलनाबाद के राजकीय महाविद्यालय में पौधारोपण करते स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी।

(Sirsa News) ऐलनाबाद। ज़िला प्रशासन के द्वारा जारी किए गए पत्र की अनुपालना में आज स्थानीय चौधरी मनीराम झोरड़ राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डा. सज्जन कुमार की अध्यक्षता व डा. साधा सिंह के संयोजन में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डा. सज्जन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पेड़ों ने शुरू से ही हमें भोजन और ऑक्सीजन दिया है, जो जीवन के लिए ज़रूरी हैं। पेड़ों के बिना धरती पर जीवन असंभव है। इसके अलावा, ये हमें भोजन और औषधि भी देते हैं।

कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने में युवाओं की भूमिका को चिन्हित करना

बढ़ती जनसंख्या और बड़ी-बड़ी इमारतों के कारण पर्यावरण की प्रकृति नष्ट हो रही है। हर जगह-जगह घने वृक्ष काट कर बड़ी बिल्डिंगों का निर्माण करना पर्यावरण और प्रकृति के साथ छेड़छाड़ हैं। इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य सतत् विकास को आगे बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने में युवाओं की भूमिका को चिन्हित करना है।

महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. जोगिन्द्र सिंह ने बताया कि पर्यावरण इकाई के इंचार्ज डॉ. साधा सिंह की देखरेख में पौधारोपण का कार्य किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर कालेज के सभी शैक्षणिक व ग़ैर शैक्षणिक स्टाफ सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

यह भी पढ़े : Sirsa News : माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा वन भोजन का कार्यक्रम आयोजित