Sirsa News : आंधी तूफान से कई सोलर प्लेट उड़ी, लाखों का नुकसान

0
138
Sirsa News : आंधी तूफान से कई सोलर प्लेट उड़ी, लाखों का नुकसान
ऐलनाबाद में नोहर रोड पर स्थित फैक्ट्री में आंधी तूफान से क्षतिग्रस्त हुई सोलर प्लेट।

(Sirsa News) ऐलनाबाद। रविवार शाम को क्षेत्र में तेज आंधी के साथ हुई मूसलाधार बरसात से एक ओर जहां क्षेत्रवासियों को गर्मी व उमस से राहत मिली है। वही कई जगह पर नुकसान भी हुआ है। तेज आंधी के कारण कई जगह पर पेड़ टूट गए, वहीं दर्जनों बिजली के खंबे व बिजली की लाइन टूट गई जिससे क्षेत्र में विद्युत की आपूर्ति बाधित हुई है। तेज आंधी के कारण कई जगह पर लगी सोलर प्लेट भी उखड़कर हवा में उड़ गई।

डेढ़-दो लाख रुपयों का नुकसान

शहर की नोहर रोड पर स्थित श्री बालाजी गम इंडस्ट्री में लगी 8 सोलर प्लेट क्षतिग्रस्त होकर हवा में उड़ गई। इंडस्ट्री के मालिक अनिल लढ़ा ने बताया कि इस हादसे में उन्हें करीब डेढ़-दो लाख रुपयों का नुकसान हुआ है। इसके अलावा भी क्षेत्र में कई और स्थानों पर आंधी तूफान के कारण नुकसान हुआ है।

इधर इस बरसात के कारण शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर के मुख्य बाजार में पानी भरने से दुकानदारी प्रभावित हुई और बाजार समय से पूर्व ही बंद हो गए।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : महिला कबड्डी लीग द्वारा राष्ट्रीय स्तरीय महिला कबड्डी ट्रॉयल कैंप हुआ संपन्न