Sirsa News : नचिकेतन पब्लिक स्कूल में दंत जांच शिविर आयोजित

0
134
Sirsa News : नचिकेतन पब्लिक स्कूल में दंत जांच शिविर आयोजित
ऐलनाबाद के नचिकेतन पब्लिक स्कूल में बच्चों के दांतों की जांच करते डॉ अनिल पारीक।

(Sirsa News) ऐलनाबाद। शहर की ममेरां रोड बाईपास स्थित नचिकेतन पब्लिक स्कूल में आज एक दिवसीय निःशुल्क दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर शहर के पारीक हॉस्पिटल के सौजन्य से लगाया गया। जिसमें दंत चिकित्सक डॉ. अनिल पारीक एवं उनकी टीम के सदस्य संदीप सहारण व संतोष रानी ने अपनी सेवाएं प्रदान की।

शिविर में विद्यार्थियों व अध्यापकों सहित लगभग 200 से अधिक लोगों ने दंत परीक्षण करवाया

शिविर का शुभारंभ विद्यालय निदेशक रणजीत सिंह सिद्धु, प्रशासक अशोक कुमार व प्रिंसिपल सत्यनारायण पारीक ने किया। इस दंत जांच शिविर में विद्यार्थियों व अध्यापकों सहित लगभग 200 से अधिक लोगों ने दंत परीक्षण करवाया। डॉ. अनिल पारीक एवं उनकी टीम ने अत्यंत दक्षता एवं सह्रदयता के साथ सभी की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श प्रदान किया। बच्चों को दाँतों की देखभाल के लिए उपयोगी टिप्स भी दिए गए।

विद्यालय निदेशक रणजीत सिंह सिद्धु ने डॉ. अनिल पारीक एवं उनकी टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे शिविर विद्यार्थियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक होते हैं। उन्होंने बताया कि नचिकेतन पब्लिक स्कूल समय-समय पर स्वास्थ्य संबंधी शिविरों का आयोजन करता रहता है ताकि विद्यार्थियों का शारीरिक और मानसिक विकास पूर्ण रूप से हो सके।

विद्यालय प्रबंधन समिति ने डॉ. अनिल पारीक, संदीप सहारण एवं संतोष रानी को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रवक्ता गुरसेवक सिंह सहित समस्त स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Sirsa News : ऐलनाबाद पंचायत समिति के चुनावों में फिर से भाजपा की कविता अध्यक्ष व सुनीता उपाध्यक्ष बनी