Sirsa News : गणतंत्र दिवस पर श्री कबीर वृद्ध आश्रम में रक्तदान शिविर आयोजित

0
309
Sirsa News : गणतंत्र दिवस पर श्री कबीर वृद्ध आश्रम में रक्तदान शिविर आयोजित
ऐलनाबाद में स्वामी जितवानंद जी महाराज को प्रशस्ति पत्र देते श्री शिव शक्ति ब्लड बैंक के अधिकारी।

(Sirsa News) ऐलनाबाद। स्थानीय हनुमानगढ़ रोड स्थित श्री कबीर वृद्ध आश्रम में कबीर वृद्ध आश्रम वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी जितवानंद जी महाराज ने दीप प्रज्वलित करके किया। यह रक्तदान शिविर श्री शिव शक्ति ब्लड बैंक, सिरसा के सहयोग से लगाया गया।

ब्लड बैंक की ओर से सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया

शिविर में श्री शिव शक्ति ब्लड बैंक के डॉक्टर आरंभ अरोड़ा के नेतृत्व में उनकी टीम ने अपनी सेवाएं दी। इस रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और 158 लोगों ने रक्तदान किया। श्री शिव शक्ति ब्लड बैंक की ओर से सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए श्री शिव शक्ति ब्लड बैंक की ओर से स्वामी जितवानंद जी महाराज को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया वहीं स्वामी जितवानंद जी महाराज ने सभी रक्तदाताओं को आशीर्वाद देते हुए इस पुनीत कार्य में योगदान करने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शहर के सैकड़ो गणमान्य जन भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Sirsa News : धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह, कॉन्फेड के चेयरमैन कर्मवीर सैनी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज