Punjab News : श्री कीरतपुर साहिब-नंगल हाईवे प्रोजेक्ट जल्द पूरा हो : बैंस

0
88
Punjab News : श्री कीरतपुर साहिब-नंगल हाईवे प्रोजेक्ट जल्द पूरा हो : बैंस
Punjab News : श्री कीरतपुर साहिब-नंगल हाईवे प्रोजेक्ट जल्द पूरा हो : बैंस

प्रोजेक्ट की साप्ताहिक समीक्षा करने का कैबिनेट मंत्री ने लिया निर्णय

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के शिक्षा मंत्री और श्री आनंदपुर साहिब से विधायक हरजोत सिंह बैंस ने संबंधित अधिकारियों को श्री कीरतपुर साहिब-नंगल हाईवे प्रोजेक्ट जल्द से जल्द पूरा करने की हिदायत देते हुए इसकी साप्ताहिक समीक्षा करने का निर्णय लिया। इस परियोजना के लिए जरूरी जमीन अधिग्रहण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। यहां पंजाब सिविल सचिवालय-1 में एनएचएआई, एमओआरटीएच और लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने श्री कीरतपुर साहिब-नंगल हाईवे को चारमार्गी बनाने संबंधी परियोजना की महत्ता पर जोर देते हुए इसे एक ड्रीम प्रोजेक्ट घोषित किया, जो क्षेत्र के लिए बहुत लाभकारी साबित होगा।

पंजाब और हिमाचल के बीच संपर्क के लिए महत्वपूर्ण है प्रोजेक्ट

इस हाईवे की महत्ता का उल्लेख करते हुए बैंस ने कहा कि यह मार्ग पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बीच महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम करता है और विशेष तौर पर श्री आनंदपुर साहिब और माता नैना देवी जैसे पवित्र स्थानों के कारण इस परियोजना की महत्वता और भी बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र वासियों की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर इस सड़क को चारमार्गी करना अत्यंत जरूरी है।

गौरतलब है कि पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस की तरफ से साल 2022 से श्री कीरतपुर साहिब-नंगल हाईवे प्रोजेक्ट में तेजी लाने के निरंतर प्रयासों को बल मिला है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ दो बैठकों के बाद इस परियोजना को दिसंबर 2024 में औपचारिक मंजूरी मिली। विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) समेत मुख्य औपचारिक कार्रवाइयों के पूरा होने से अब इस परियोजना पर काम शुरू होने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : 10.2 किलोग्राम हेरोइन सहित 3 तस्कर पकड़े