Shaktimaan Movie: क्या खत्म हो गया शक्तिमान का सफर? पर्दे के पीछे चल रहा बड़ा खेल

0
44
Shaktimaan Movie: क्या खत्म हो गया शक्तिमान का सफर? पर्दे के पीछे चल रहा बड़ा खेल

 Shaktimaan Movie (आज समाज) नई दिल्ली: 90 के दशक में टीवी स्क्रीन पर धूम मचाने वाला भारतीय सुपरहीरो “शक्तिमान” आज भी लोगों के दिलों पर राज करता है। जब से इसकी फिल्म बनाने की खबरें सामने आई थीं, तब से ही फैंस बेसब्री से इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब जो खबर सामने आई है, वह करोड़ों चाहने वालों के दिल तोड़ सकती है।

मुकेश खन्ना ने दिया हैरान कर देने वाला अपडेट

‘शक्तिमान’ के किरदार को अमर बनाने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना ने खुद इस फिल्म की अनाउंसमेंट की थी और दावा किया था कि यह कोई टीवी शो या ओटीटी प्रोजेक्ट नहीं बल्कि एक भव्य सिनेमाघरी अनुभव होगा। लेकिन अब मुकेश खन्ना के लेटेस्ट बयान से ऐसा लग रहा है मानो फिल्म की राह में कोई बड़ी रुकावट आ गई है।

एक इंटरव्यू में जब मुकेश खन्ना से शक्तिमान फिल्म की स्थिति पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा – “हमारी फिल्म पूरी तरह तैयार है दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए, लेकिन फिलहाल एक बाधा आ गई है।”

जब उनसे पूछा गया कि वह किस बाधा की बात कर रहे हैं, तो उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया। अब उनके इस बयान के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि शक्तिमान की मेकिंग फिलहाल रोक दी गई है और प्रोजेक्ट अधर में लटक गया है।

कौन बनेगा नया शक्तिमान?

फिल्म की सबसे बड़ी चुनौती यही रही है – कौन बनेगा नया शक्तिमान? पहले यह खबर आई थी कि रणवीर सिंह इस किरदार में नजर आ सकते हैं और उन्होंने खुद मुकेश खन्ना से इस रोल को लेकर संपर्क किया था। लेकिन बाद में मुकेश खन्ना ने साफ कर दिया कि उन्होंने रणवीर सिंह के साथ कोई डील नहीं की है।

इतना ही नहीं, एक्शन स्टार विद्युत जामवाल का नाम भी शक्तिमान बनने की रेस में सामने आया था। लेकिन आखिरकार मुकेश खन्ना ने ये कहकर सबको चौंका दिया कि – “मैंने अभी तक किसी भी बॉलीवुड एक्टर के साथ ऑफिशियल बात नहीं की है।” यानी लीड एक्टर को लेकर अभी भी तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं है।

फैंस की उम्मीदें अधर में

शक्तिमान को लेकर दर्शकों में जो क्रेज है, वो किसी से छिपा नहीं है। सोशल मीडिया पर अब भी इसकी चर्चा ज़ोरों पर होती है। लेकिन मुकेश खन्ना के हालिया बयान के बाद ऐसा लग रहा है कि ये बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट फिलहाल ठंडे बस्ते में चला गया है। हालांकि, ये भी हो सकता है कि मुकेश खन्ना किसी बड़ी घोषणा की तैयारी कर रहे हों और सिर्फ सस्पेंस बनाए रखना चाहते हों। लेकिन तब तक फैंस को इंतजार करना ही पड़ेगा।

यह भी पढ़ें:  Bigg Boss 19 : इस बार घर में चलेगी ‘घरवालों की सरकार’, नेता बने सलमान खान ने किया मजेदार ऐलान