Sexually Exploiting Girl on the Pretext of Marriage: युवती को शादी का झांसा दे यौन शोषण, मामला दर्ज

0
78
Sexually Exploiting Girl on the Pretext of Marriage
Sexually Exploiting Girl on the Pretext of Marriage

युवती के नाम पर क्रेडिट कार्ड जारी करवा 15 लाख रुपये लोन लेकर हडपने का आरोप

आज समाज नेटवर्क, जींद:

Sexually Exploiting Girl on the Pretext of Marriage: शहर थाना नरवाना पुलिस ने युवती को शादी तथा नौकरी लगवाने का झांसा देकर छह साल तक यौन शोषण करने पर आरोपित के खिलाफ यौन शोषण करने, धोखाधड़ी समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है।

कार एजेंसी में मैनेजर के पद कार्यरत

शहर थाना नरवाना इलाके की एक युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नवंबर 2019 मे उसकी मुलाकात शास्त्री नगर नरवाना निवासी अमित से हुई। अमित ने उसे बताया कि वह कार एजेंसी में मैनेजर के पद कार्यरत है। उसे कामकाज की तलाश थी। आरोपित ने कहा कि वह उसे नौकरी लगावा देगा। साथ ही आरोपित ने उससे शादी करने की बात कही। 12 नवंबर 2019 को वह घर में अकेली थी।

पत्नी को तलाक दे रखा है

आरोपित उसके घर आया और उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद से आरोपित ने उसका यौन शोषण करना शुरू कर दिया। जुलाई 2024 में अमित के दोस्त ने बताया कि वह शादीशुदा है। जब उसने अमित से पूछा तो उसने बताया कि पत्नी को तलाक दे रखा है। यह बात बता कर उसे खोना नही चाहता था। गत दो जुलाई को अमित ने उससे बातचीत बंद कर दी। अब उसे पता चला कि अमित ने उसके नाम से क्रेडिट कार्ड बनवा कर 15 लाख रुपये का लोन लिया हुआ है।

आरोपित शादी से भी मुकर रहा Sexually Exploiting Girl on the Pretext of Marriage

जिसके बारे में उसे पता नही था। अब आरोपित शादी से भी मुकर रहा है। शहर थाना नरवाना की जांच अधिकारी गीता ने बताया कि पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपित अमित के खिलाफ यौन शोषण करने, धोखाधड़ी करने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में