Haryana News: हरियाणा के 481 गांवों में लिंगानुपात 700 से कम

0
118
Haryana News: हरियाणा के 481 गांवों में लिंगानुपात 700 से कम
Haryana News: हरियाणा के 481 गांवों में लिंगानुपात 700 से कम

अंबाला और यमुनानगर बेहद खराब, 107 गांव शामिल सूची में शामिल
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के 481 गांवों में लिंगानुपात 700 से कम है। हरियाणा के दो जिलों अंबाला और यमुनानगर में स्थिति बेहद ही खराब है। 700 से कम लिंगानुपात वाले गांवों की सूची में अंबाला और यमुनानगर के 107 गांव शामिल है। यह खुलासा स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में हुआ है। इसके अलावा छह जिलों के हालात सुधारने के लिए लगातार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान आयोजित किए जा रहे हैं ताकि लिंगानुपात को बढ़ाया जा सके।

निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं और एसटीएफ के संयोजक डॉ. वीरेंद यादव का कहना है कि एमटीपी केंद्रों से प्राप्त रिपोर्ट का विश्लेषण किया जा रहा है। दो बेटियों वाली गर्भवती महिला का एमटीपी करने वाले किसी भी केंद्र पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि आशा को सहेली के रूप में गर्भवती महिलाओं के साथ जोड़ा जाएगा। बालिका के सफल प्रसव के लिए एनएचएम हरियाणा द्वारा संबंचित आशा को 1000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का प्रस्ताव किया गया है।

एसटीएफ का किया गया गठन

दरअसल, कुछ दिन पहले ही स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल को अध्यक्षता में एसटीएफ का गठन किया गया था। विभाग द्वारा एसटीएफ द्वारा किए जा रहे कार्यों और प्रयासों की लगातार समीक्षा भी हो रही है। इस पूरे मामले में हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव भी नजर बनाए हुए हैं।

384 एमटीपी केंद्रों का रजिस्ट्रेशन किया रद्द, 30 केंद्रों को नोटिस जारी

हरियाणा में एमटीपी अधिनियम का उल्लंघन करने पर उनके लाइसेंस रद्द किए जा रहे हैं। कुल 1500 एमटीपी केंद्रों में से 384 एमटीपी केंद्रों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया है, जबकि 30 एमटीपी केंद्रों को नोटिस जारी किए गए हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग की पहल पर 18 से 29 अप्रैल तक बालिकाओं के जन्म पर 1500 कुआं पूजन समारोह आयोजित किए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : पंजाब के पानी की रक्षा के लिए पंजाब सरकार उठाएगी हर कदम

ये भी पढ़ें : हरियाणा में आज फिर होगी बारिश