Selling Illegal Liquor : अलग- अलग स्थान पर अवैध शराब बेचते 4 युवक गिरफ्तार

0
399
Selling Illegal Liquor
एएसपी मयंक मिश्रा
Aaj Samaj (आज समाज),Selling Illegal Liquor, पानीपत : पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल अभियान चलाया हुआ है। अभियान के दौरान जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने शुक्रवार को अलग- अलग स्थान पर दबिश देकर अवैध रूप से शराब बेच रहे 4 युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 35 बोतल अवैध देसी शराब बरामद की गई।
  • शराब तस्करों पर जिला पुलिस का अभियान लगातार जारी
  • 35 बोतल अवैध शराब बरामद

मौक पर दबिश देकर दोनों युवकों को किया गिरफ्तार

एएसपी मयंक मिश्रा ने बताया कि थाना शहर पुलिस की टीम अभियान के तहत शुक्रवार को जाटल रोड पर मौजूद थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि महाबीर कॉलोनी में हैंड फैम फैक्टरी के नजदीक दो युवक प्लास्टिक कट्टे में अवैध रूप से शराब लेकर खड़े है। पुलिस टीम ने तुरंत मौक पर दबिश देकर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7 बोतल, 13 अध्धे व 10 अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा बरामद की। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान लक्ष्मण पुत्र धनश्याम व अमन पुत्र दीपक निवासी महावीर कॉलोनी के रूप में बताई।

5 बोतल 5 अध्धे व 10 पव्वे अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा बरामद

इसी प्रकार थाना तहसील कैंप पुलिस की टीम ने वधावाराम कॉलोनी में दुकान के बाहर अवैध रूप से शराब बेच रहे आरोपी जसमेर पुत्र चत्तर सिंह निवासी वधावाराम कॉलोनी को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 5 बोतल 5 अध्धे व 10 पव्वे अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा बरामद की गई। इसी प्रकार थाना इसराना पुलिस की टीम ने डाहर गांव में जोहड़ के नजदीक गली में अवैध रूप से शराब बेच रहे सुरेंद्र उर्फ समुंद्र पुत्र राज सिंह निवासी कटवाल सोनीपत को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 9 बोतल अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा बरामद हुई।

गैर कानूनी गतिविधियों करने वाले आरोपियों की सूचना पुलिस को दें

एएसपी मयंक मिश्रा ने बताया कि बरामद अवैध शराब को कब्जा पुलिस में लेकर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई। एएसपी मयंक मिश्रा ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। अवैध शराब व मादक पदार्थ की तस्करी, जुआ सट्टा खाईवाली सहित अन्य गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों पर जिला पुलिस की विभिन्न टीमें विशेष नजर बनाए हुए है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि ऐसी गैर कानूनी गतिविधियों करने वाले आरोपियों की सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी और असामाजिक तत्वों पर तुरंत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 15 July 2023 : आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है, पढ़ें अपना सम्पूर्ण दैनिक राशिफल

यह भी पढ़ें : Drone Pilot Training : बसताड़ा में दिया जाएगा ड्रोन पायलट का प्रशिक्षण, 5 दिन का रहेगा कोर्स

Connect With Us: Twitter Facebook