Rohtak News: रोहतक के गांव भैणी चंद्रपाल का सरपंच सस्पेंड

0
350
Rohtak News: रोहतक के गांव भैणी चंद्रपाल का सरपंच सस्पेंड
Rohtak News: रोहतक के गांव भैणी चंद्रपाल का सरपंच सस्पेंड

चुनाव लड़ने के दौरान बिजली बिल का पूरा भुगतान न करने पर हुई कार्रवाई
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: हरियाणा के रोहतक के गांव भैणी चंद्रपाल के सरपंच को डीसी ने सस्पेंड कर दिया है। साथ ही सरपंच का चार्ज बहुमत वाले सरपंच को सौंपने का आदेश भी दिया गया है। भैणी चंद्रपाल के सरपंच शिवराज सिंह पर आरोप है कि उन्होंने चुनाव लड़ने से पहले अपना पुराना बिजली बिल पूरा नहीं भरा। एक लाख रुपए के बिल में से बिजली निगम की योजना के तहत केवल 67 हजार रुपए का भुगतान किया गया। इस शिकायत पर एमडी शुगर मिल और डीसी की ओर से दो बार जांच कराई गई।

कानूनी राय लेने के बाद सरपंच को हरियाणा पंचायती राज एक्ट 1994 की धारा 51 के तहत निलंबित किया गया है। उन्हें आदेश दिया गया है कि वे ग्राम पंचायत का सभी चार्ज और पंचायत की चल-अचल संपत्ति तुरंत बहुमत वाले पंच को सौंप दें।

बिजली निगम की ब्याज माफी योजना मिला लाभ

सरपंच शिवराज सिंह का कहना है कि उन्होंने कोई गलती नहीं की है। उनके अनुसार, बिजली निगम की ब्याज माफी योजना का लाभ लेते हुए 67 हजार रुपए का बिल भरा गया था। इसके बाद बिजली निगम से एनओसी भी ली गई थी, जिसके आधार पर ही उन्होंने चुनाव लड़ा था।

यह भी पढ़े : हरियाणा के 13 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी

यह भी पढ़े : हरियाणा में कुम्हारों को आवंटित जमीन से हटेंगे कब्जे