Sampled for 70 contacts in high risk of Covid positive cases in Rajpura: राजपुरा में कोविड पाजिटिव मामलों के नज़दीक के संपर्क और हाई रिस्क में आए 70 व्यक्तियों के लिए सैंपल

0
305

पटियाला। राजपुरा में कोविड पाजिटिव मामलों के संपर्क और हाई रिस्क में आए 70 व्यक्तियों  कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। सिविल सर्जन डा. हरीश मल्होत्रा ने बताया कि बीते दिनों कोरोना जांच के लिए लिए 24 सैंपलों में से 6 सैंपल जोकि राजपुरा कोविड मामलों के नज़दीक के संपर्क में थे। उनमें से 5 मामलों की रिपोर्ट बीती रात पॉजिटिव पाई गई थी। जिसकी पुष्टि होने पर उनकी तरफ से तुरंत टीमों को हरकत में लाते हुए सभी मरीजों को राजिन्दरा अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करवा दिया गया है। आज राजपुरा के पाजिटिव मामलों के हाई रिस्क और संपर्क में आए करीब 70 व्यक्तियों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लेकर लैब में भेज दिए गए हैं और इन सभी व्यक्तियों को घरों में ही कुआरनटायन कर दिया गया है। उन्होंने बताने से कि इन सभी सैंपलों की रिपोर्ट कल आयेगी।