राज के कंधे पर सिर रख बैठीं Samantha! फैंस बोले- अब तो लव स्टोरी ऑफिशियल है”

0
88
राज के कंधे पर सिर रख बैठीं Samantha! फैंस बोले- अब तो लव स्टोरी ऑफिशियल है"

आज समाज, नई दिल्ली: Samantha: हनी बनी फेम डायरेक्टर राज निदिमोरु के साथ सामंथा के बढ़ते रिश्तों की चर्चा अब सुर्खियों में है। दोनों को पहले भी कई बार साथ देखा गया है, लेकिन इस बार जो तस्वीर सामने आई है, उसने तो इंटरनेट पर तूफान मचा दिया है।

राज के कंधे पर सिर रखकर बेहद सुकून से बैठी

बता दें लेटेस्ट फोटो में सामंथा, राज के कंधे पर सिर रखकर बेहद सुकून से बैठी नजर आ रही हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस फोटो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।

इन दिनों सामंथा अपने पहले प्रोडक्शन वेंचर ‘शुभम’ की सक्सेस एंजॉय कर रही हैं। उन्होंने एक खूबसूरत पोस्ट में लिखा, “हमारे साथ #SUBHAM देखने, महसूस करने और जश्न मनाने के लिए धन्यवाद! हमारा पहला कदम – दिल, पागलपन और इस विश्वास से प्रेरित कि नई, ताजा कहानियां मायने रखती हैं!”

इन फिल्मों में कर चुकी काम

राज निदिमोरु और सामंथा इससे पहले भी ‘द फैमिली मैन 2’ और ‘सिटाडेल’ में साथ काम कर चुके हैं। अब खबरें हैं कि दोनों एक बार फिर ‘फैमिली मैन सीजन 3’ और ‘रक्त ब्रह्मांड’ में भी नजर आएंगे।

हाल ही में दोनों तिरुपति मंदिर में साथ दर्शन करते भी देखे गए थे, जिससे फैंस को शक यकीन में बदलने लगा। फिलहाल दोनों ने चुप्पी साध रखी है, लेकिन उनकी तस्वीरें और साथ बिताए जा रहे खास पल…कहानी खुद-ब-खुद बयां कर रहे हैं।