Robot: इंसानों की तरह बच्चों को जन्म देंगे रोबोट

0
41
Robot: इंसानों की तरह बच्चों को जन्म देंगे रोबोट
Robot: इंसानों की तरह बच्चों को जन्म देंगे रोबोट

चीन ने किया ऐसा रोबोट तैयार करने का दावा
Robot, (आज समाज), नई दिल्ली: तकनीक के इस युग में प्रतिदिन नए अविष्कार हो रहे है। अब चाइना ने एक ऐसा रोबोट तैयार करने का दावा किया है। जोकि बच्चों को भी जन्म दें सकेंगा। सुनने में अजीब लगता है, लेकिन कंपनी का दावा है कि अगले एक साल में ये तकनीक तैयार हो जाएगी। चीन की Kaiwa Technology के फाउंडर और सीईओ झांग चीफेंग के अनुसार यह ह्यूमनॉइड रोबोट एक कृत्रिम गर्भाशय से लैस होगा, जिसमें भ्रूण गर्भ से लेकर जन्म तक विकसित हो सकेगा।

इसकी कीमत 1 लाख युआन (करीब 14 हजार अमेरिकी डॉलर) से कम रखी जाएगी। झांग के इस प्रोजेक्ट के समर्थन में कई लोग आए हैं। कुछ लोगों ने इसे महिला के गर्भधारण के शारीरिक बोझ को खत्म करने वाला कदम बताया। वहीं, आलोचकों का कहना है कि यह मानव नैतिकता के खिलाफ है और मां से जुड़े बिना भ्रूण का जन्म क्रूर होगा। ये तकनीक उन लोगों के लिए गेमचेंजर हो सकती है जो बच्चा तो चाहते हैं, लेकिन प्रेग्नेंसी की शारीरिक या मानसिक प्रक्रिया से नहीं गुजरना चाहते।

इंसान और रोबोट के बीच इंटरैक्शन से होगा भ्रूण का विकास

झांग ने बताया कि कृत्रिम गर्भाशय तकनीक अब पूरी तरह परिपक्व हो चुकी है, और इसे रोबोट के पेट में फिट कर इंसान और रोबोट के बीच ऐसा इंटरैक्शन संभव होगा जिससे भ्रूण का विकास हो सके। यह व्यवस्था इनक्यूबेटर से अलग होगी, जहां गर्भाशय में कृत्रिम एम्नियोटिक फ्लूड होगा और भ्रूण को नली के जरिए पोषण दिया जाएगा।

जनसंख्या घटने की समस्या के समाधान के लिए शुरू किया प्रोजेक्ट

यह तकनीक खासतौर पर उन युवाओं के लिए बनाई जा रही है जो शादी नहीं करना चाहते या गर्भधारण की जैविक प्रक्रिया से बचना चाहते हैं। झांग के मुताबिक, यह प्रोजेक्ट जनसंख्या घटने की समस्या के समाधान के लिए शुरू किया है। कंपनी ने इस पर ग्वांगडोंग प्रांत के अधिकारियों के साथ फोरम आयोजित किए हैं और नैतिक व कानूनी पहलुओं पर नीति प्रस्ताव भी सौंपे हैं।

ये भी पढ़ें : टेनिस छोड़कर गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा का बिजनेस संभालेंगी पत्नी हिमानी मोर