Rewari News : होटल व गेस्ट हाउस में ठहरने वालों की अवश्य ली जाए दो आईडी : डा. रविंद्र

0
94
Two IDs must be taken from those staying in hotels and guest houses Dr. Ravindra
होटल व गेस्ट हाउस संचालकों की बैठक लेते डीएसपी डा. रविंद्र सिंह।
  • पुलिस उपाधीक्षक ने डा. रविंद्र सिंह ने लघु सचिवालय में ली होटल व गेस्ट हाउस संचालकों की बैठक

(Rewari News) रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा होटल व गेस्ट हाउस पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया हुआ है। इसी अभियान के तहत डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ रविन्द्र सिंह ने जिला लघु सचिवालय सभागार में होटल व गेस्ट हाउस संचालकों के साथ बैठक की।

होटल व गेस्ट हाउस में ठहरने व्यक्तियों की कम से कम दो आईडी जरूर लें

इस दौरान उनको आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ रविन्द्र सिंह ने सभी होटल व गेस्ट हाउस संचालक से कहा की होटल व गेस्ट हाउस में ठहरने व्यक्तियों की कम से कम दो आईडी जरूर लें। बिना आईडी कार्ड के किसी भी व्यक्ति को कमरा ना दिया जाए तथा जो व्यक्ति ठहरता है उसका रजिस्टर में पूर्ण नाम, पता व मोबाइल नंबर नोट करें।

यदि कोई संदिग्ध किस्म का व्यक्ति आकर रुके, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि किसी प्रकार की आपराधिक वारदात को समय से पहले रोका जा सके। इसके साथ ही होटल में काम करने वाले सभी कर्मचारियों की वेरिफिकेशन जरूर कराएं तथा होटल व गस्ट हाउस में ठहरने वाले व्यक्तियों का रिकॉर्ड भी कम से कम सात साल तक सुरक्षित रखे। इसके साथ साथ हर समय पोर्टल पर ऑनलाइन होटल रजिस्टर्ड करे तथा होटलों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति ऑनलाइन इंद्राज करना सुनिश्चित करे। सभी होटल व गस्ट हाउस के मेन गेट और प्रांगण में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगे होने चाहिए।

उन्होंने कैमरे की रिकॉर्डिंग 90 दिन या उससे अधिक होनी चाहिए। सभी होटल व गस्ट हाउस में अग्निशामक यंत्र दुरुस्त हालत में होने चाहिए। रसोई के पास सारे गैस सिलेंडर एक साथ न रखें। सभी अपने अपने होटलों में फायर हृह्रष्ट ले। होटल में आने- जाने वालों के लिए वाहनों की पार्किंग का अच्छा प्रबंध होना चाहिए। किसी भी नाबालिग को उनके संरक्षक की स्वीकृति के बिना किराये पर रहने की अनुमति न दी जाए।

Chandigarh News: अथर्व फाउंडेशन ने शहीद जवानों की बेटियों को भेंट किए आईपैड