Rewari News : ग्रामीण क्षेत्रों में जन सहभागिता के साथ आगे बढ़ रहा विशेष स्वच्छता अभियान

0
286
Special cleanliness campaign moving forward with public participation in rural areas
विशेष स्वच्छता अभियान के तहत सफाई में जुटे कर्मी।

(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाड़ी जिला में जिला प्रशासन की ओर से स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत ग्राम पंचायतों में डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा विशेष स्वच्छता अभियान जन सहभागिता के साथ आगे बढ़ रहा है। यह विशेष स्वच्छता अभियान जिला में गुरूवार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस तक जारी रहेगा।

विशेष स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सामूहिक जन भागीदारी के साथ साफ-सफाई की जा रही है। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण भी किया जा रहा है। विशेष स्वच्छता अभियान के तहत प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को हैंड वॉश प्रक्रिया के बारे में हाथ कैसे धोएं, कब-कब धोएं बारे जानकारी देने के साथ-साथ विद्यालयों में शौचालयों सहित विद्यालय परिसर की सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने व हाथ धोने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।