Rewari News : रोटरी क्लब ऑफ रेवाड़ी मेन डायमंड अवार्ड से सम्मानित

0
80
Rotary Club of Rewari honoured with Main Diamond Award
रोटरी क्लब ऑफ रेवाड़ी मेन के पदाधिकारी डायमंड अवार्ड ग्रहण करते हुए।

(Rewari News) रेवाड़ी। रोटरी वर्ष 2024-25 के थैंक्स गिविंग समारोह में रोटरी क्लब ऑफ रेवाड़ी मेन को डिस्ट्रिक्ट 3011 द्वारा डायमंड अवार्ड से सम्मानित किया गया।डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. महेश त्रिखा ने क्लब अध्यक्ष मनीष अरोड़ा और सचिव रुचि चौहान के उल्लेखनीय कार्यों की सराहना की। जिनमें रोटरी रसोई, ‘आई लव रेवाड़ी’ जिला प्रशासनिक पहल के अंतर्गत स्वच्छता अभियान, सदस्यता वृद्धि, और रक्तदान शिविर शामिल हैं।

इस अवसर पर अध्यक्ष मनीष अरोड़ा ने वर्ष भर क्लब सदस्यों द्वारा दिए गए निरंतर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और यह संकल्प दोहराया कि वे भविष्य में भी रोटरी समुदाय की सेवा उसी जोश और समर्पण के साथ करते रहेंगे। सचिव रुचि चौहान ने भी सभी सदस्यों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। सहायक गवर्नर डॉ. अरुण गुप्ता के प्रयासों की भी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन महेश त्रिखा द्वारा सराहना की गई और उनकी सक्रिय भूमिका के लिए उन्हें धन्यवाद दिया गया। क्लब के सभी सदस्यों ने अध्यक्ष और सचिव को सफल वर्ष के लिए बधाई दी तथा आगामी अध्यक्ष नेहा शर्मा को उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

Rewari News : सामान्य अस्पताल में सफाई व्यवस्था व जलभराव को लेकर कड़े कदम उठाएं अधिकारी : सुमन राणा