Rewari News : डीबीएचवीएन सिटी-2 कार्यालय परिसर में हनुमान मंदिर कमेटी सिटी वन व सिटी-2 कर्मियों की ओर से मंदिर के स्थापना दिवस पर हुआ धार्मिक अनुष्ठान

0
85
Religious rituals were conducted on the foundation day of the temple by Hanuman Mandir Committee City 1 and City-2 employees in DBHVN City-2 office premises
कुतुबपुर स्थित डीएचबीवीएन सिटी-2 कार्यालय परिसर में आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु।
  • भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

(Rewari News) रेवाड़ी। शहर के मौहल्ला कुतुबपुर स्थित दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम सिटी-2 कार्यालय परिसर में स्थित श्री हनुमान मंदिर कमेटी सिटी वन तथा सिटी-2 की ओर से मंदिर के स्थापना दिवस पर हवन व भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बिजली निगम कर्मचारियों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र के भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस मौके पर सीए मंजीत यादव व कर्मचारी यूनियन के प्रधान विनोद कुमार लाइनमैन तथा ने बताया कि बिजली कर्मचारियों के साथ होने वाले हादसों में कमी लाने तथा सर्व मंगल की कामना को लेकर तीन वर्ष पूर्व सिटी टू कार्यालय परिसर में श्री हनुमान जी के मंदिर की स्थापना की गई थी। जिसके बाद से मंदिर के स्थापना दिवस पर धार्मिक अनुष्ठान व भंडारे का आयोजन किया जाता आ रहा है। आज मंदिर का तीसरा स्थापना दिवस है। उन्होंने बताया कि भगवान बजरंग बली की कृपया सभी पर बरस रही है तथा इसके उपरांत बिजली के कारण होने वाले हादसों में भी कमी आई है। उन्होंने कहा कि कार्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी सर्वप्रथम आकर मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लेते हैं तथा उसके बाद अपनी ड्यूटी शुरु करते हैं। इस आयोजन में अनेकों संतों ने भी पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया तथा अपना आशीर्वाद कर्मियों को दिया।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह हवन के साथ किया गया। इसके उपरांत भंडारा-प्रसाद प्रारंभ हुआ। जिसमें बिजली निगम कर्मचारियों, उनके परिवारजनों के साथ-साथ भारी संख्या में आसपास के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर अजीत शर्मा, मनोज, राजेश कुमार, सोमदत्त, सीए नरेंद्र, आलेख गुप्ता, एसडीओ जतिन कुमार, मनीष सनवाल समेत सभी कमेटी पदाधिकारी तथा विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

Rewari News : समाधान शिविर : गुड गवर्नेंस का बन रहे सशक्त उदाहरण : डीसी