Rewari News : सामान्य अस्पताल में सफाई व्यवस्था व जलभराव को लेकर कड़े कदम उठाएं अधिकारी : सुमन राणा

0
66
Officials should take strict measures regarding cleanliness and waterlogging in the general hospital Suman Rana
नागरिक अस्पताल के निरीक्षण के दौरान हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य सुमन राणा मरीजों से चर्चा करते हुए।
  • बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य ने अस्पताल का किया निरीक्षण

(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य सुमन राणा ने मंगलवार को रेवाड़ी नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के महिला वार्ड व शिशु वार्ड का गहन निरीक्षण किया और वहां भर्ती मरीजों से बातचीत कर उपचार, चिकित्सा सुविधाओं व सेवाओं के बारे में जानकारी ली।निरीक्षण के दौरान सुमन राणा ने अस्पताल प्रबंधन को सफाई व्यवस्था में और अधिक सुधार लाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में सीवर ओवरफ्लो होने के कारण अस्पताल परिसर में गंदा पानी भर जाता है।

जो ठीक नहीं है। विशेषकर शिशु वार्ड में जलभराव की समस्या गंभीर होने से बच्चों की सेहत बिगड़ सकती है। सुमन राणा ने कहा कि चिकित्सा संस्थान में स्वच्छता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। जिससे कि मरीजों को संक्रमण से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि अस्पताल में दूषित पानी की निकासी को दुरूस्त करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं। इस अवसर पर पीएमओ डॉ. सुरेन्द्र यादव और जिला बाल संरक्षण अधिकारी दीपिका यादव भी मौजूद रहीं।

Rewari News : भ्रूण हत्या की बुराई को मिटाने के लिए मुस्तैदी से काम करें आंगनबाड़ी वर्कर : अभिषेक मीणा