(Rewari News) रेवाड़ी। स्थानीय बाल भवन में चल रही प्रतियोगिता में पटौदी रोड़ स्थित यदुवंशी स्कूल के विद्यार्थियों ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।विद्यालय की छात्रा हंसिता पुत्री कविन्द्र, कक्षा 9 ने अन्य स्कूलों की प्रतिद्वंद्वियों को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसी क्रम में कक्षा 9वीं की एक अन्य छात्र तनीषा यादव पुत्री मंजीत ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। स्कूल की कला शिक्षिका मोनिका ने छात्रों की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विद्यालय की डीन मुकेश यादव और प्रिंसिपल सुखविंदर सिंह ने इन प्रतिभाओं की प्रशंसा की और उन्हें आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर संस्थान के चेयरमैन राव बहादुर सिंह ने उभरती हुई प्रतिभाओं की उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह भी पढ़ें : Rewari News : सीबीएसई नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में चमके राज इंटरनेश्नल स्कूल के खिलाड़ी


