Rewari News : अवैध गोदाम, मैरिज पैलेस तथा 30 मीटर की हरित पट्टी के निर्माण पर चला डीटीपी का पंजा

0
56
DTP's action was taken against the construction of illegal warehouse, marriage palace and 30 meter green belt
अवैध निर्माण गिराती डीटीपी की टीम।

(Rewari News) रेवाड़ी। जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम ने मंगलवार को जिले झज्जर बाईपास स्थित लाधूवास गुर्जर क्षेत्र में करीब दो एकड़ में बने अवैध गोदामों तथा नारनौल मार्ग पर राजस्व संपदा पाली में दो एकड़ में अवैध रूप से विकसित हो रहे मैरिज पैलेस व 30 मीटर हरित पट्टी के अवैध निर्माण को पीले पंजे की सहायता से जमींदोज कर दिया।

जिला नगर योजनाकार मनदीप सिंह सिहाग के अनुसार रेवाड़ी के झज्जर बाईपास के निकट राजस्व संपदा लाधूवास गुर्जर में करीब दो एकड़ में अवैध गोदाम तथा नारनौल मार्ग पर राजस्व संपदा पाली में दो एकड़ में मैरिज पैलेस विकसित किए जाने तथा 30 मीटर हरित पट्टी में अवैध निर्माण किए जाने का मामला संज्ञान में आया था। जिसके उपरांत अवैध निर्माण गिराने को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई।

किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पहले सरकार के नियमानुसार अनुमति लेंवे

मंगलवार को जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम पुलिस बल के साथ ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। टीम ने गांव लाधुवास गुर्जर में करीब दो एकड़ में अवैध रूप से विकसित किए जा रहे गोदामों तथा पाली में दो एकड़ में बनाए जा रहे मैरिज पैलेस तथा 30 मीटर हरित पट्टी के अतिक्रमण को पीले पंजे की सहायता से जमींदोज कर दिया।
डीटीपी ने बताया कि नियंत्रित क्षेत्र में कोई भी अवैध निर्माण न करें। कहीं भी प्लाट खरीदने से पहले नगर योजनाकार कार्यालय से उस कालोनी की वैद्यता बारे सुनिश्चित करें ताकि विभागीय कार्यवाही एवं आर्थिक नुकसान से बचाव हो सके। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पहले सरकार के नियमानुसार अनुमति लेंवे।

अवैध कालोनी काटने वाले प्रोपर्टी डीलर आमजन को झूठे सब्जबाग दिखाकर खाली भूमि पर प्लाट बेच देते हैं। इससे सामान्य जनता को तब पता चलता है जब उस स्तल पर अवैध निर्माण शुरु करने पर कार्यवाही की जाती है। उस समय जिस व्यक्ति द्वारा वह प्लाट खरीदा गया है, वह अपने आप को ठगा महसूस करता है. उन्होंने कहा कि किसी भी अवैध कालोनी में कोई प्लाट न खरीदे, ताकि आमजन की कमाई बेकार न जाए। कोई भी व्यक्ति प्लाट खरीदने से पहले कालोनी की वैद्यता बारे जिला नगर योजनाकार कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस को छानबीन कर सकता है।

Rewari News : एसबीआई बावल शाखा से 10.70 लाख की नकदी से भरा बैग लेकर बदमाश हुए चंपत