Rewari News : कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी, की जाएगी हर संभव मदद : कैप्टन अजय

0
86
Congress party stands with the farmers, every possible help will be provided Captain Ajay
पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव को मांगपत्र सौंपते भाकियू चढूनी के प्रतिनिधि।
  • भाकियू चढूनी जिला रेवाड़ी के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मंत्री से मुलाकात कर सौंपा मांगपत्र

(Rewari News) रेवाड़ी। भारतीय किसान यूनियन चढूनी जिला रेवाड़ी का शिष्ठमंडल पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के निवास स्थान पहुंचकर उनसे मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। जिसमें पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि के मुआवजे और 2023 के बाजार भावांतर की योजना तहत किसानों को मिलने वाले राशि की मांग रखी है।प्रधान समय सिंह ने बताया कि पिछले दिनों ओलावृष्टि हुई थी। उसका अभी तक सरकार व प्रशासन की तरफ से यह नहीं बताया किसानों को कितना नुकसान हुआ है और मुआवजा का पैसा कब मिलेगा। 2023 का भावांतर का पैसा अभी तक नहीं मिला है। खाद और बीज के लिए मारामारी हो रही है, डीएपी यूरिया की बहुत भारी परेशानी है।

पूर्व मंत्री ने कहा कि ओलावृष्टि और 2023 में बाजरा भावांतर योजना के तहत मुआवजे के लिए सरकार की ओर से कोई कार्रवाई न होने से किसान निराश

कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा की कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी हुई है। किसानों की हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि हम यह आवाज मुख्यमंत्री के सामने भी उठाएंगे। पूर्व मंत्री ने कहा कि ओलावृष्टि और 2023 में बाजरा भावांतर योजना के तहत मुआवजे के लिए सरकार की ओर से कोई कार्रवाई न होने से किसान निराश हैं। ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है, लेकिन सरकार ने अभी तक नुकसान का आकलन नहीं किया है और न ही उन्हें कोई मुआवजा दिया है। इसके अतिरिक्त, 2023 में बाजरा भावांतर योजना के तहत किसानों को मिलने वाली राशि भी अभी तक उनके खातों में जमा नहीं की गई है।

जिससे पता चलता है कि सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति असंवेदनशील है और उन्हें राहत प्रदान करने में विफल रही है। इसलिए सरकार से मांग है कि किसानों के नुकसान का तुरंत आकलन करे और उन्हें उचित मुआवजा दें।कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि किसान अन्नदाता है और हर किसी का पेट भरता है लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार में किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है। इस मौके पर कई किसान नेता राजेंद्र कुमार गेरा, सुरेंद्र, शीशराम, बाबुलाल, मनीष यादव, जयपाल रोशन लाल, मनफूल चौधरी, लोकेश बावल कृष्ण सैनी व अन्य किसान नेता मौके पर मौजूद थे।

Charkhi Dadri News : नौ जुलाई को हड़ताल में रोडवेज का होगा चक्का जामरू नरेंद्र दिनोद