Rewari News : शिविर में 350 रोगियों की हुई स्वास्थ्य जांच

0
143
350 patients were screened in the camp
अग्रवाल भवन में आयोजित शिविर में रोगियों की जांच करते चिकित्सक।

(Rewari News) रेवाड़ी। रुस्तगी सभा रेवाड़ी की ओर से गढ़ी बोलनी रोड स्थित अग्रवाल भवन में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 350 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराई।रुस्तगी सभा के पूर्व प्रधान कुलदीप रुस्तगी ने बताया कि रुस्तगी समाज का यह पहला स्वास्थ्य जांच कैंप था जो पूरी तरह सफल रहा। इसमें गुरुग्राम के वरिष्ठ चिकित्सकों ने शुगर, बीपी, घुटनों का दर्द, हार्ट अटैक, व महिला रोग की जांच की। कुछ मरीजों की निशुल्क ईसीजी भी की गई।

इस अवसर पर रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की व समाज के इस पुण्य कार्य की सराहना की। साथ ही उन्होंने एक पेड़ रेवाड़ी मां के नाम पर लगाने की अपील की। सभा की ओर से सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया।इस मौके पर अग्रवाल सभा के प्रधान रिपुदमन गुप्ता, पूर्व प्रधान राधेश्याम गुप्ता, ब्रिज लाल गोयल, महेश्वरी समाज से अशोक सोमानी, महावार समाज के प्रधान राजीव डाटा, पूर्व प्रधान नवल किशोर गुप्ता, वैश्य समाज से दुर्गादत गोयल, मनोज गोयल, खंडेलवाल समाज के प्रधान सुरेन्द्र खंडेलवाल, दीपक अग्रवाल, विनयशील गोयल, मुकेश कुमार समेत काफी संख्या में समाजबंधु मौजूद रहे।

Rewari News : आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में देश की एकता व 140 करोड़ भारतीयों की एकजुटता सबसे बड़ी ताकत