एचएसएससी की वेबसाइट पर अभ्यर्थी देख सकते हैं परिणाम
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से गत देर रात ग्रुप-डी के 7596 पदों को का परिणाम घोषित कर दिया गया है। रात 10 बजकर 10 मिनट पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इसकी जानकारी दी। भर्ती इतिहास में पहली बार वंचित अनुसूचित जाति (डीएससी) वर्ग को आरक्षण का लाभ मिला, जिससे इस समाज के करीब 600 युवाओं का चयन संभव हो सका। सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी के बाद अब जाकर आयोग ने इन पदों पर रिजल्ट घोषित किया है।
चेयरमैन ने चयनित अभ्यर्थियों को दी बधाई
उन्होंने लिखा कि मुझे यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि ग्रुप-डी के 7596 पदों का परिणाम आज आयोग द्वारा घोषित किया गया है। सभी चयनित अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपकी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास ने आपको यह सफलता दिलाई है। अभ्यर्थी HSSC की वेबसाइट http://hssc.gov.in/result पर रिजल्ट देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें : हरियाणा के गुरुग्राम में बनेगा देश का पहला डिज्नीलैंड पार्क
ये भी पढ़ें : हरियाणा में घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेंगे 25 हजार