Ratia News : लायन्स क्लब रतिया सिटी का पौधरोपण अभियान जारी

0
304
Lions Club Ratia City's plantation campaign continues
(Ratia News) रतिया। लायन सुधा कामरा डी जी के नेतृत्व में प्रथम सेवा सप्ताह के अंतर्गत सेव द नेचर के परिलक्ष्य में पौधारोपण का कार्यक्रम जारी है क्लब के सचिव लायन गोपाल चंद कुलरियां ने बताया कि यह दूसरा प्लांटेशन का कार्यक्रम है आज के पौधारोपण कार्यक्रम में क्लब के सदस्य विशाल गोयल के पिताजी श्री मंगतराम गोयल जी ने पौधा लगाकर शुभ आरंभ किया  प्रोजेक्ट चेयरमैन विशाल गोयल ने बताया कि आने वाले समय में कम से कम 200 पौधे और लगाए जाएंगे क्लब अध्यक्ष प्रदीप बंसल ने आहवान किया कि नेचर को बचाने के लिए पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं क्लब के कोषाध्यक्ष विपन बंसल ने बताया कि इसी मुहिम के अंतर्गत पर्यावरण को बचाने के लिए ही 9 जुलाई को अशोका आयल कंपनी के पंप पर निशुल्क  प्रदूषण जांच कैंप लगाया जाएगा इस अवसर पर क्लब के उपाध्यक्ष हरवीर जोड़ा नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष विजय ग्रोवर डॉक्टर सोमचंद गोयल आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Anant Ambani Radhika Merchant wedding:  गृह पूजा, संगीत नाइट, शादी का जश्न 14 जुलाई तक चलेगा अनंत-राधिका की 

 यह भी पढ़ें: Ghaziabad : सकल प्रजनन दर में कमी लाएं, देश को विकसित बनाएं

 यह भी पढ़ें: Bhiwani News : इंटरनेशनल ह्यूमन राईट काउंसिल के कार्यालय का हुआ उद्घाटन